हैदराबाद में दिवाली पर पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी के 17वीं मंजिल पर लगी आग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2022 08:38 AM2022-10-25T08:38:25+5:302022-10-25T08:40:11+5:30

पटना के गांधी नगर इलाके में एक दुकान में लगी आग। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं दिल्ली में दिवाली के दिन प्रशांत विहार इलाके के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई।

Diwali in Hyderabad10 people injured hospitalized while bursting crackers fire in noida | हैदराबाद में दिवाली पर पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी के 17वीं मंजिल पर लगी आग

हैदराबाद में दिवाली पर पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी के 17वीं मंजिल पर लगी आग

Highlightsदीपावली के अवसर पर देशभर में अलग अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं।हैदराबाद में पटाखा जलाने के दौरान 10 लोग घायल और अस्पताल में भर्ती हुए जिसमें 4 की हालत गंभीर है।

हैदराबाद: दीपावली के अवसर पर देशभर में अलग अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। वहीं हैदराबाद में पटाखे फोड़ने के दौरान 10 लोग घायल और अस्पताल में भर्ती हुए। सिविल सर्जन डॉ नजाबी बेगम ने बताया, "कल हमारे पास 3 मामले आऐ थे आज हमारे पास 10 मामले आए जिनमें से 4 मामले गंभीर थे। इनमें से एक बच्चे की आंख खराब हो गई और अन्य 3 की सर्जरी होगी।"

उधर, पटना के गांधी नगर इलाके में एक दुकान में लगी आग। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं दिल्ली में दिवाली के दिन प्रशांत विहार इलाके के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझा पाए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली में 24 अक्टूबर की रात एक शोरूम और बैंक्वेट हॉल में आग लग गई।

दिवाली जश्न के दौरान ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी-2 के 17वीं मंजिल पर आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, "रात 10:05 पर सूचना मिली थी। आग 18वें फ्लोर के एक फ्लेट तक पहुंची थी। आग पर काबू कर लिया है। आग के कारण का पता नहीं चला है। आग से जनहानी नहीं हुई है।

वहीं महाराष्ट्र में भी ठाणे सहित गोरेगांव, पुणे में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। मुंबई में सोमवार  शाम गोरेगांव पूर्व की एक इमारत में एक घर में आग लग गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं मुंबई में गोरेगांव पूर्व की एक इमारत में एक घर में आग लग गई। इसके साथ ही पटाखों के फटने से ठाणे में अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की पांच घटनाएं सामने आई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

 

Web Title: Diwali in Hyderabad10 people injured hospitalized while bursting crackers fire in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे