रिश्वत देने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 22, 2021 14:22 IST2021-01-22T14:22:26+5:302021-01-22T14:22:26+5:30

District Excise Officer arrested for giving bribe | रिश्वत देने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

रिश्वत देने के मामले में जिला आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

जयपुर, 22 जनवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत देने के एक मामले में सवाईमाधोपुर के जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि सैनी को ब्यूरो के तत्कालीन चौकी प्रभारी व उपाधीक्षक भैरूलाल को 20 हजार रुपये मासिक बंधी के रूप में देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उपाधीक्षक भैरूलाल को ब्यूरो की एक टीम ने पिछले दिनों मासिक बंधी के रूप में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

सोनी के अनुसार उस प्रकरण की जांच में यह सामने आया कि जिला आबकारी अधिकारी सैनी भी चौकी प्रभारी भैरूलाल के लगातार संपर्क में था। इस पर सैनी से पूछताछ की गयी तो उसने भैरूलाल को 20 हजार रुपये मासिक बंधी के रूप में देने की बात स्वीकार की जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District Excise Officer arrested for giving bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे