अफगानिस्तान की स्थिति में स्पष्टता के अभाव के चलते बहुत निश्चित रुख अपनाना मुश्किल :जयशंकर

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:39 IST2021-10-08T22:39:00+5:302021-10-08T22:39:00+5:30

Difficult to take very definite stand due to lack of clarity on Afghanistan situation: Jaishankar | अफगानिस्तान की स्थिति में स्पष्टता के अभाव के चलते बहुत निश्चित रुख अपनाना मुश्किल :जयशंकर

अफगानिस्तान की स्थिति में स्पष्टता के अभाव के चलते बहुत निश्चित रुख अपनाना मुश्किल :जयशंकर

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान पर बहुत निश्चित रुख अपनाना मुश्किल है क्योंकि वहां अब भी स्थिति का स्पष्ट होना जारी है तथा कुछ ज्वलंत मुद्दे भी हैं, जैसे कि क्या काबुल में एक समावेशी सरकार होगी और क्या अफगान भू-भाग का इस्तेमाल किसी अन्य देश में आतंकवाद के लिए नहीं किया जाएगा।

इंडिया टुडे कॉनक्लेव के एक परिचर्चा सत्र में जब कश्मीर में लक्षित हत्याओं का जिक्र किया गया और यह सवाल किया गया कि क्या भारत की आंतरिक स्थिति पर अफगानिस्तान के घटनाक्रमों का असर पड़ेगा, जयशंकर ने कहा कि वह बगैर किसी साक्ष्य के अफगानिस्तान से इसका कुछ संबंध जोड़ना नहीं चाहेंगे।

पाकिस्तान के साथ वार्ता बहाल होने की संभावना के बारे में विदेश मंत्री ने कहा कि संभावना अच्छी नहीं नजर आ रही है और विश्व में ऐसी कोई और स्थिति नहीं है जहां एक देश पड़ोसियों के खिलाफ इस कदर आतंकवाद का इस्तेमाल करता हो।

उन्होंने कहा, ‘‘...आप कब पाकिस्तान को एक सामान्य देश बनता देखेंगे। मेरे लिए, एक सामान्य देश ऐसा देश है जो अपने पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवाद प्रायोजित नहीं करे। अभी (वार्ता बहाल होने की) संभावना अच्छी नजर नहीं आ रही। ’’

अफगानिस्तान के भू-भाग से संचालित विभिन्न आतंकी समूहों को इस्लामाबाद के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में जो कुछ हुआ उसमें पाकिस्तान की भूमिका किसी से छिपी हुई नहीं है और यह अब जगजाहिर है।

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी के अपने मंसूबे में सफल रहने की बढ़ती धारणा और काबुल में जो कुछ हुआ वह भारत के लिए एक रणनीतिक झटका था, इस पर, जयशंकर ने कहा कि स्थिति जो कुछ भी हो नयी दिल्ली को उससे निपटना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Difficult to take very definite stand due to lack of clarity on Afghanistan situation: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे