किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं किया: यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने पर कहा

By भाषा | Updated: December 3, 2020 17:12 IST2020-12-03T17:12:37+5:302020-12-03T17:12:37+5:30

Did not face any kind of discrimination: Youtube Prajakta Koli asked to step into acting world | किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं किया: यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने पर कहा

किसी भी तरह के भेदभाव का सामना नहीं किया: यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने पर कहा

मुंबई, तीन दिसंबर लोकप्रिय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने कहा कि सोशल मीडियो से शो की दुनिया में कदम रखना उनके लिए बेहद सहज रहा क्योंकि सिनेमा जगत के लोगों ने कभी उनके अभिनय की संभावनाओं को संकुचित करके नही देखा ।

वह ऑनलाइन की दुनिया में ‘मॉस्टली सेन’ के नाम से जानी जाती हैं और पांच साल पहले उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए ‘‘कॉमेडी स्केच’’ बनाकर पहचान स्थापित की थी। भले ही कोली ने अभिनय की दुनिया में लघु फिल्म ‘ख्याली पुलाव’ से कदम रखा हो लेकिन 27 वर्षीय यूट्यूबर को नेटफ्लिक्स पर हाल में आई सीरिज ‘मिसमैच्ड’ से लोकप्रियता हासिल हुई। इस सीरिज में उनके साथ रोहित श्राफ, रणविजय सिंघा समेत अन्य कलाकार हैं।

पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कोली ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी पृष्ठभूमि को लेकर पूर्वाग्रह का सामना नहीं किया और ‘मिसमैच्ड’ के सेट पर अन्य कलाकारों जैसा ही बर्ताव भी उनके साथ हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘ सेट पर अपने सहकलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं की वजह से मैंने काफी सहज महसूस किया। सभी का सहयोग मिला और कोई भी ऐसा दिन नहीं गुजरा, जहां मुझे गंभीरता से नहीं लिया गया हो।’’

यह सीरिज संध्या मेनन की किताब ‘व्हेन डिंपल मेट ऋषि’ पर आधारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Did not face any kind of discrimination: Youtube Prajakta Koli asked to step into acting world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे