धनखड़ ने बंगाल में हिंसा मुक्त विधानसभा चुनाव की कामना की

By भाषा | Updated: December 31, 2020 22:29 IST2020-12-31T22:29:57+5:302020-12-31T22:29:57+5:30

Dhankar wished for violence-free assembly elections in Bengal | धनखड़ ने बंगाल में हिंसा मुक्त विधानसभा चुनाव की कामना की

धनखड़ ने बंगाल में हिंसा मुक्त विधानसभा चुनाव की कामना की

कोलकाता, 31 दिसम्बर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए राज्य में पुलिस और प्रशासन के ‘‘राजनीतिक तटस्थ’’ रुख के साथ हिंसा मुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव होने की बृहस्पतिवार को प्रार्थना की।

ट्विटर पर पोस्ट किये नववर्ष संदेश में उन्होंने 2021 में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की भी कामना की।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस और प्रशासन के ‘राजनीतिक तटस्थ’ रूख के साथ हिंसा मुक्त माहौल में 2021 का चुनाव संपन्न होने और पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्कृति के और आगे बढ़ने की प्रार्थना करता हूं, मानवाधिकारों और स्वतंत्रता तथा प्रशासन का आनंद ले रहे लोग पारदर्शी और जवाबदेह हों।’’

राज्यपाल ने 2020 में बनी रही मुसीबतों, बाधाओं और चिंताओं से मुक्त नववर्ष की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhankar wished for violence-free assembly elections in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे