उत्तराखंड में आगामी सत्र से लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, गीता और रामायण को सिलेबस में किया जाएगा शामिल: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

By मनाली रस्तोगी | Published: May 2, 2022 09:49 AM2022-05-02T09:49:19+5:302022-05-02T09:53:19+5:30

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि आगामी सत्र में राज्य में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) लागू की जाएगी। उन्होंने ये भू कहा कि हम जनता से सुझाव लेने और शिक्षाविदों से परामर्श करने के बाद पाठ्यक्रम में वेद, गीता, रामायण और उत्तराखंड के इतिहास को शामिल करेंगे।

Dhan Singh Rawat Says National Education Policy will be implemented in upcoming session in Uttarakhand | उत्तराखंड में आगामी सत्र से लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, गीता और रामायण को सिलेबस में किया जाएगा शामिल: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड में आगामी सत्र से लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, गीता और रामायण को सिलेबस में किया जाएगा शामिल: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

Highlightsनई शिक्षा नीति के अनुसार वेद पुराण और गीता के साथ स्थानीय लोक भाषाओं को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। नए पाठ्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास और यहां के महापुरुषों के बारे में भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले सत्र से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) लागू होने जा रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति आगामी सत्र में लागू की जाएगी। हम जनता से सुझाव लेने और शिक्षाविदों से परामर्श करने के बाद पाठ्यक्रम में वेद, गीता, रामायण और उत्तराखंड के इतिहास को शामिल करेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में यह स्पष्ट कहा गया है कि भारतीय ज्ञान परंपराओं के आधार पर शिक्षा नीति होनी चाहिए। नई शिक्षा नीति के अनुसार वेद पुराण और गीता के साथ स्थानीय लोक भाषाओं को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा, "जल्द ही नया सिलेबस तैयार किया जाएगा और कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति के प्रावधानों पर मुहर लगाई जाएगी।"

जानकारी के मुताबिक नए पाठ्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास और यहां के महापुरुषों के बारे में भी छात्रों को पढ़ाया जाएगा। छात्रों को उत्तराखंड के इतिहास के साथ राज्य के भूगोल के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। बताते चलें कि कई मायनों में नई शिक्षा व्यवस्था को अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि पहले छात्रों की काबिलियत का आंकलन सिर्फ किताबी ज्ञान को माध्यम मानते हुए किया जाता था। मगर राष्ट्रीय शिक्षा नीति समझ को प्राथमिकता देती है।

Web Title: Dhan Singh Rawat Says National Education Policy will be implemented in upcoming session in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे