नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज फ्लाइट में लड़ने वाले दोनों पायलटों को सस्पेंड कर दिया है। डीजीसीए ने इस लापरवाही के लिए दोनों ही पायलटों का लाइसेंस 5 साल के लिए निलंबित किया है।
डीजीसीए के प्रमुख बीएस भुल्लर ने कहा, 'घटना की जांच के बाद ही दोनों पायलटों को लाइसेंस सस्पेंड किया गया है।'
बता दें कि जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W119 पहली जनवरी को 324 यात्री को लेकर लंदन से मुंबई आ रही थी। उड़ान भरने के बाद कॉकपिट में दो पायलटों की जोरदार लड़ाई हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि हाथपाई की नौबत आ गई। इस घटना के बाद जेट एयरवेज ने इस लापरवाही के लिए दोनों ही पायलटों के उड़ान पर रोक लगा दी है। साथ ही एयरलाइंस ने इस मामले की जानकारी DGCA को दे दी थी। जिसके बाद पूरे मामले की आंतरिक जांच भी शुरू हुई थी।