सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद बोले फड़नवीस, कम टेस्टिंग करके कोरोना की सच्चाई छिपाने की कोशिश

By पल्लवी कुमारी | Published: June 13, 2020 09:12 PM2020-06-13T21:12:38+5:302020-06-13T21:12:38+5:30

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,04,568 मामले हो गए हैं और 3,830 लोगों की मौत हो गई है।

devendra fadnavis says maharashtra Govt is trying to keep number of cases low by testing less number | सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद बोले फड़नवीस, कम टेस्टिंग करके कोरोना की सच्चाई छिपाने की कोशिश

Devendra Fadnavis and Uddhav Thackeray (photo source- Devendra Fadnavis twitter)

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम उद्धव ठाकरे से आज (13 जून) मुलाकात की है।महाराष्ट्र में शनिवार (13 जून) को कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आए और 113 संक्रमितों की मौत हो गई।

मुंबई: भारत में महाराष्ट्रकोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। राज्य की गठबंधन की सरकार पर इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद कोरोना केस को छिपाने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। फड़नवीस ने कहा महाराष्ट्र सरकार कोरोना की टेस्टिंग और ज्यादा कर सकती है लेकिन वह जानकर कम टेस्टिंग कर रही है ताकी सच्चाई बाहर ना आए। देवेंद्र फड़नवीस ने यह बयान  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद दिया। 

देवेंद्र फड़नवीस ने बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में हर दिन 38 हजार कोरोना टेस्ट की क्षमता है लेकिन सिर्फ 14 हजार टेस्ट हो रहे हैं। मुंबई में ही 12 हजार टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता है लेकिन चार हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सरकार कम टेस्ट करके कोरोना के केस कम रखना चाहती है।'

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, 'मैंने कुछ बीजेपी नेताओं के साथ कोंकण क्षेत्र का दो दिन तक दौरा किया। आज (13 जून) हमने वहां के हालात के बारे में मुख्यमंत्री को बताया है। वहां बागवानी करने वालों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है और सरकारी मदद जो दे रही है वह काफी नहीं है।''

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट 

महाराष्ट्र में शनिवार (13 जून) को कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आए और 113 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,04,568 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण 113 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 3,830 पर पहुंच गई है। 

इसमें बताया गया कि 1,550 लोगों को स्वस्थ होने पर शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके साथ इस संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 49,346 हो गई है। राज्य में 51,392 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों का प्रतिशत 47.2 है तथा मृत्युदर 3.7 फीसदी है। 

Web Title: devendra fadnavis says maharashtra Govt is trying to keep number of cases low by testing less number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे