एग्जिट पोल से इतर बीजेपी का आंतरिक सर्वे कुछ और बयानी कर रहा है, अशोका होटल में एनडीए का रात्रिभोज क्या बाकी दलों को निमंत्रण है?

By विकास कुमार | Published: May 22, 2019 02:22 PM2019-05-22T14:22:19+5:302019-05-22T14:22:19+5:30

बीजेपी का आंतरिक सर्वे किसी भी न्यूज़ चैनल के सर्वे से ज़्यादा ऑथेंटिक होगा क्योंकि इसमें करोड़ों कार्यकर्ताओं का फीडबैक शामिल है. बीजेपी एक यथार्थवादी पार्टी है और इसकी सबसे बड़ी ताकत संगठन का फीडबैक सिस्टम है. 

Despite full majority in exit poll bjp internal survey is saying something else, NDA dinner diplomacy to invitation to other party | एग्जिट पोल से इतर बीजेपी का आंतरिक सर्वे कुछ और बयानी कर रहा है, अशोका होटल में एनडीए का रात्रिभोज क्या बाकी दलों को निमंत्रण है?

एग्जिट पोल से इतर बीजेपी का आंतरिक सर्वे कुछ और बयानी कर रहा है, अशोका होटल में एनडीए का रात्रिभोज क्या बाकी दलों को निमंत्रण है?

Highlightsबीजेपी एक यथार्थवादी पार्टी है और इसकी सबसे बड़ी ताकत संगठन का फीडबैक सिस्टम है. नवीन पटनायक की पार्टी ने पहले ही केंद्र में बीजेपी के साथ जाने के संकेत दे दिए हैं.

19 मई को टीवी चैनलों पर शाम छह बजे के बाद एग्जिट पोल के जरिये बीजेपी का मेगा शो शुरू हुआ. तूफ़ान की रफ्तार से भी ज़्यादा तेजी से नतीजे बीजेपी के पक्ष में आये, या यूं कहें कि एनडीए सरकार को 2014 से भी विशाल जनमत दे गए. 

12 सर्वे में से 10 ने एनडीए को 300 से ज़्यादा का आंकड़ा दिया और पिछले कुछ समय से एग्जिट पोल का सबसे विश्वसनीय चेहरा बन चुके टुडेज चाणक्या ने 350 के पार पहुंचा दिया. इंडिया टुडे-माय एक्सिस पोल ने 365 सीटों की घूटी पिलाई है. लेकिन यहां ठहरने की जरूरत है. 

आम तौर पर पार्टी की हर सफलता के संकेत मिलते ही पार्टी प्रवक्ता और तमाम नेता मीडिया के सामने आ कर नरेन्द्र मोदी को क्रेडिट देने में समय नहीं लगाते हैं लेकिन पोल में इतने प्रचंड बहुमत के मिल रहे इशारे के बीच भी सन्नाटे की चादर ओढ़े रहना कुछ और कहानी बयां कर रहा है. 

बीते दिन दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए नेताओं को रात्रिभोज पर बुलाना दरअसल बीजेपी के आंतरिक सर्वे का निमत्रण था. ऐसी ख़बरें हैं कि बीजेपी को खुद के आंतरिक सर्वे में एनडीए को 258 सीटें मिलने की बात सामने आई है.

272 के जादूई आंकड़ें तक पहुंचने के लिए बीजेपी को दो-तीन सहयोगियों की जरूरत पड़ सकती है. नवीन पटनायक की पार्टी ने पहले ही केंद्र में बीजेपी के साथ जाने के संकेत दे दिए हैं. दक्षिण से जगनमोहन रेड्डी और चंद्रशेखर राव के भी जुड़ने की संभावनाएं हैं. 

बीजेपी का आंतरिक सर्वे किसी भी न्यूज़ चैनल के सर्वे से ज़्यादा ऑथेंटिक होगा क्योंकि इसमें करोड़ों कार्यकर्ताओं का फीडबैक शामिल है. बीजेपी एक यथार्थवादी पार्टी है और इसकी सबसे बड़ी ताकत संगठन का फीडबैक सिस्टम है. 

Web Title: Despite full majority in exit poll bjp internal survey is saying something else, NDA dinner diplomacy to invitation to other party