सीएम भगवंत मान को छोटा भाई बताते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "माफियाओं से लड़े, मैं खड़ा हूं समर्थन में"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 22, 2022 04:38 PM2022-04-22T16:38:26+5:302022-04-22T16:42:49+5:30

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धू ने मौजूदा 'आप' मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वो माफियाओं के खिलाफ पंजाब में मुहिम छेड़ते हैं, तो वो उनका साथ देने के लिए तैयार हैं।

Describing CM Bhagwant Mann as his younger brother, Navjot Singh Sidhu said, "Fight the mafia, I stand in support" | सीएम भगवंत मान को छोटा भाई बताते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "माफियाओं से लड़े, मैं खड़ा हूं समर्थन में"

फाइल फोटो

Highlightsनवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए माफियाओं को जिम्मेदार ठहरायासिद्धू ने कहा कि कांग्रेस "माफिया राज" के खिलाफ खड़ी हो, जिसके कारण वो राज्य का चुनाव हारी हैसिद्धू ने कहा कि अगर भगवंत मान माफियाओं के खिलाफ लड़ते हैं तो वो उनका समर्थन करेंगे

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह माफियाओं को बताया।

कांग्रेस नेता सिद्धू ने मौजूदा 'आप' मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वो माफियाओं के खिलाफ पंजाब में मुहिम छेड़ते हैं, तो वो उनका साथ देने के लिए तैयार हैं।

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान को छोटा भाई बताते हुए कहा कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव "माफिया राज" के कारण हारी है और अब पार्टी को चाहिए कि वो माफियाओं के खिलाफ खुद को मजबूत करे।"

सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान ईमानदार हैं और अगर वो इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो वो उनका पूरा समर्थन करेंगे। 

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक पराजय के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "पंजाब में कांग्रेस को खुद को फिर से बनाना होगा।"

उन्होंने कहा, "चुनाव के पहले और बाद मैं खामोश रहा, लेकिन मैं आज कह रहा हूं कि पांच साल के शासन में फैले माफिया राज के कारण कांग्रेस चुनाव हार गई।"

सिद्धू ने कहा कि वो हमेशा से इन माफियाओं के खिलाफ रहे और उनके विरोध में लंबी लड़ाई लड़ी। हालांकि सिद्धू ने इस विषय में विस्तार से नहीं बोला लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि सिद्धू रेत-खनन, परिवहन और केबल टीवी क्षेत्रों में कथित "माफियाओं" को लेकर अपनी बात कह रहे थे। जिसके बारे में वो पहले भी आलोचना करते रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं थी। मेरी लड़ाई उनके खिलाफ थी, जो पंजाब को दीमक की तरह चाट रहे थे।" इसके साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा, "उनकी लड़ाई पंजाब के 'अस्तित्व' के लिए है न कि कोई पद पाने के लिए।"

मौजूदा राजनीति पर तंज करते हुए सिद्धू ने कहा, "जब तक राजनीति बिजनेस के तौर पर की जाती रहेगी, उसका सम्मान नहीं होगा। पंजाब जब माफियाओं से मुक्त हो जाएगा तभी वो तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ पाएगा।"

सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा अगर वो उन माफियाओं को खत्म करने के लिए काम करते हैं तो वो उनका उस काम लिए खुलकर समर्थन करेंगे।

भगवंत मान का जिक्र करते हुए सिद्धू ने कहा, "वो ईमानदार आदमी हैं। मैंने कभी उस पर उंगली नहीं उठाई। अगर वो माफियाओं से लड़ते हैं तो मैं पार्टी लाइनों से ऊपर कर उनका समर्थन करूंगा क्योंकि ये पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई है।"

Web Title: Describing CM Bhagwant Mann as his younger brother, Navjot Singh Sidhu said, "Fight the mafia, I stand in support"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे