कोविड से निपटने के लिये देवरिया के जिलाधिकारी ने जनता से मांगी आर्थिक मदद, बाद में ट्वीट हटाया

By भाषा | Published: May 11, 2021 04:02 PM2021-05-11T16:02:45+5:302021-05-11T16:02:45+5:30

Deoria district collector seeks financial help to deal with Kovid, later tweet removed | कोविड से निपटने के लिये देवरिया के जिलाधिकारी ने जनता से मांगी आर्थिक मदद, बाद में ट्वीट हटाया

कोविड से निपटने के लिये देवरिया के जिलाधिकारी ने जनता से मांगी आर्थिक मदद, बाद में ट्वीट हटाया

लखनऊ, 11 मई उत्तर प्रदेश में देवरिया जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये ट्विटर के जरिए जनता से आर्थिक मदद की अपील की। हालांकि बाद में इस ट्वीट को हटा लिया गया।

देवरिया के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से एक पत्र ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था, “ देवरिया के जो भी लोग कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये जिला प्रशासन की मदद करना चाहते है और दान देना चाहते है वे जिलाधिकारी के कार्यालय में चेक बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं ।”

ट्वीट के साथ 10 मई को जारी पत्र को पोस्ट किया गया जिसमें ‘डिस्ट्रिक्ट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कमेटी’ नाम के खाते के बारे में जानकारी दी गई है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि यह धनराशि कोविड मरीजो के उपचार एवं अन्य चिकित्सकीय सामग्रियों की व्यवस्था पर खर्च की जाएगी।

बाद में जिलाधिकारी का यह ट्वीट हटा दिया गया। इस संबंध में देवरिया के जिलाधिकारी निरंजन को फोन किया गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deoria district collector seeks financial help to deal with Kovid, later tweet removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे