दिल्ली में एक दिन कोरोना वायरस रिकॉर्ड 3947 नए मामले, महाराष्ट्र से भी आगे निकला

By निखिल वर्मा | Published: June 24, 2020 03:10 AM2020-06-24T03:10:51+5:302020-06-24T03:10:51+5:30

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से कोरोना वायरस के केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक दिन में 3214 मामले आए हैं वहीं दिल्ली में एक दिन करीब चार हजार मामले आए हैं.

Delhi's COVID tally crosses 66,000-mark with record 3,947 new cases; death toll 2,301 | दिल्ली में एक दिन कोरोना वायरस रिकॉर्ड 3947 नए मामले, महाराष्ट्र से भी आगे निकला

भारत में कोरोन वायरस से 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 4.40 लाख पार पहुंच गई हैदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में आए हैं.दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2300 पार पहुंच गई है

दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,947 नये मामले सामने आये, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की संख्या 66,000 के आंकड़े को पार कर गई, जबकि बीमारी के कारण अब तक 2,301 लोगों की मौत हो चुकी है।  मंगलवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 68 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गई है और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,602 हो गई है। दिल्ली में वर्तमान में 24,988 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं। 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,214 नए मामले

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,39,010 तक पहुंच गई। राज्य में संक्रमण के कारण 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि मौत के सामने आए मामलों में से 75 मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 173 मौत कुछ दिन पहले हुई लेकिन पहले इन्हें कोविड-19 के कारण हुई मौत के तहत दर्ज नहीं किया गया था। 

कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी पर एक व्यक्ति की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14 हजार से अधिक हो गई है। देश में लगातार चौथे दिन दौरान संक्रमण के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 2,48,189 लोग ठीक हो चुके हैं। अब भी 1,78,014 लोग संक्रमित हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,994 रोगी ठीक हुए हैं। दुनिया भर में कोविड-19 से कुल 472,541 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या के मामले में भारत आठवें पायदान पर है। 

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, ''हम मृत्युदर को कम रखने पर काम कर रहे हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना अहम मृत्युदर का कम रहना है।'' उन्होंने कहा कि भारत बड़ी आबादी वाला देश है। इस लिहाज से देखा जाए तो यहां कम आबादी वाले देशों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रहेगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की 22 जून की स्थिति रिपोर्ट 154 का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ब्रिटेन में प्रति एक लाख आबादी पर 63.13, स्पेन में 60.60, इटली में 57.19, अमेरिका में 36.30, जर्मनी में 27.32, ब्राजील में 23.68 और रूस में 5.62 मौत दर्ज की गईं। 

Web Title: Delhi's COVID tally crosses 66,000-mark with record 3,947 new cases; death toll 2,301

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे