Delhi Water Crisis: रहिए अलर्ट, आज और कल पानी भर लें, 18 जुलाई को इन इलाके में पानी नहीं आएगा, 12 घंटे तक आपूर्ति बाधित, ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2024 06:36 PM2024-07-16T18:36:31+5:302024-07-16T21:54:13+5:30

Delhi Water Crisis: रेडिसन ब्ल्यू होटल के पास 600 मिमी व्यास वाले ‘जलद्वार वाल्व’ के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को बृहस्पतिवार को जलापूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ेगा।

Delhi Water Crisis Stay alert fill water today and tomorrow no water in these areas July 18 supply disrupted 12 hours check  Jal Board Shares List Areas Face Disruption | Delhi Water Crisis: रहिए अलर्ट, आज और कल पानी भर लें, 18 जुलाई को इन इलाके में पानी नहीं आएगा, 12 घंटे तक आपूर्ति बाधित, ऐसे करें चेक

file photo

HighlightsDelhi Water Crisis: डीजेबी ने पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने का आग्रह किया। Delhi Water Crisis: सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।Delhi Water Crisis: कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

Delhi Water Crisis: रेडिसन ब्ल्यू होटल के पास ‘जलद्वार वाल्व बंद’ होने के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली के कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी। सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक व्यवधान के कारण जीएच-1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच-1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एन्क्लेव, डबल ट्विन वाटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी- ब्लॉक, जीएच-4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच-5 और 7 से जीएच-14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर, गुरु हरकिशन नगर, सैयद नांगलोई गांव और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

बयान के अनुसार रेडिसन ब्ल्यू होटल के पास 600 मिमी व्यास वाले ‘जलद्वार वाल्व’ के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को बृहस्पतिवार को जलापूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ेगा। डीजेबी ने इन क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने का आग्रह किया। 

Web Title: Delhi Water Crisis Stay alert fill water today and tomorrow no water in these areas July 18 supply disrupted 12 hours check  Jal Board Shares List Areas Face Disruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे