दिल्ली हिंसाः मरने की संख्या 39, 200 से अधिक लोग घायल, 7,000 अर्द्धसैनिक बल तैनात, फॉरेंसिक साइंस की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 28, 2020 12:52 PM2020-02-28T12:52:09+5:302020-02-28T12:58:38+5:30

उत्तरपूर्व दिल्ली के दंगा प्रभावित कुछ इलाकों में दुकानें खुलने के साथ ही हालात सामान्य होते दिखे। उत्तरपूर्व जिले के प्रभावित इलाकों में सोमवार से करीब 7,000 अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। शांति कायम रखने के लिए दिल्ली पुलिस के सैकड़ों कर्मी ड्यूटी पर हैं।

Delhi Violence: Toll rises to 39; forensic teams arrive at suspended AAP councillor Tahir Hussain's factory | दिल्ली हिंसाः मरने की संख्या 39, 200 से अधिक लोग घायल, 7,000 अर्द्धसैनिक बल तैनात, फॉरेंसिक साइंस की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची

उत्तरपूर्व दिल्ली में चार दिन पहले शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Highlightsदिल्ली फरेंसिक साइंस की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंचकर सैंपल ले रही है। कल आम आदमी पार्टी ने ताहिर की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी थी।

दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39 पहुंच गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली फरेंसिक साइंस की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंचकर सैंपल ले रही है। कल आम आदमी पार्टी ने ताहिर की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी थी।

उत्तरपूर्व दिल्ली के दंगा प्रभावित कुछ इलाकों में दुकानें खुलने के साथ ही हालात सामान्य होते दिखे। उत्तरपूर्व जिले के प्रभावित इलाकों में सोमवार से करीब 7,000 अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। शांति कायम रखने के लिए दिल्ली पुलिस के सैकड़ों कर्मी ड्यूटी पर हैं।

उत्तरपूर्व दिल्ली में चार दिन पहले शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हिंसा से प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

उत्तरपूर्व दिल्ली की स्थानीय मस्जिदों ने दंगा प्रभावित इलाकों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की शुक्रवार को अपील की। मस्जिदों ने लोगों से एकजुट होने और अफवाह पर यकीन नहीं करने की अपील के साथ ही संदिग्ध लोगों की जानकारी अधिकारियों को देने तथा पुलिस के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया। मस्जिदों से हो रही घोषणा में कहा गया, “किसी भी तरह की आपात स्थिति में, कृपया 112 पर कॉल करें।”

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की एक टीम शुक्रवार को जाफराबाद जाएगी। एक सदस्य के मुताबिक यह टीम उत्तर पूर्व दिल्ली में हुई हालिया हिंसा के दौरान महिलाओं पर हुए किसी तरह के हमले के मामले को देखेगी। इस टीम में आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा भी शामिल होंगी।

Delhi: A team of Delhi Forensic Science Laboratory collects evidence from municipal councillor Tahir Hussain's factory in Chang Bagh area. Yesterday, Aam Aadmi Party suspended him from its primary membership. #DelhiViolencepic.twitter.com/PQXuB280BI

— ANI (@ANI) February 28, 2020

उत्तरपूर्व दिल्ली में चार दिन पहले शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 38 लोगों की मौत हुई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। नये नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा अनियंत्रित हो गई थी। इस हिंसा से प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा शामिल हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य ने बताया कि शर्मा और दो अन्य सदस्य जाफराबाद जाएंगी और यह जानने का प्रयास करेंगी कि पिछले चार दिनों में हुई हिंसा में किसी महिला पर हमला तो नहीं हुआ या महिलाओं की आपबीती सुनेंगी। 

Web Title: Delhi Violence: Toll rises to 39; forensic teams arrive at suspended AAP councillor Tahir Hussain's factory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे