Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: 70 सीट और 699 प्रत्याशी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज?, 270 अवैध हथियार, 372 कारतूस और 44,265 लीटर शराब जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2025 03:18 PM2025-01-23T15:18:38+5:302025-01-23T15:19:48+5:30

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 poll 70 seats 699 candidates 504 cases code of conduct 270 illegal weapons 372 cartridges 44265 liters of liquor seized | Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: 70 सीट और 699 प्रत्याशी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज?, 270 अवैध हथियार, 372 कारतूस और 44,265 लीटर शराब जब्त

file photo

Highlightsआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए हैं।270 अवैध हथियार व 372 कारतूस जब्त किए हैं।कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आचार संहिता लागू होने के बाद से ये मामले सात जनवरी से 22 जनवरी के बीच दर्ज किए गए हैं। पुलिस के बयान के अनुसार, इस अवधि में आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 17,879 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस बयान में कहा गया कि पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 504 मामले दर्ज किए हैं और 270 अवैध हथियार व 372 कारतूस जब्त किए हैं।

इसके अलावा, 44,265 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने 110.53 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है। 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं। बयान में यह भी बताया गया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 4.56 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की दौड़ में 699 उम्मीदवार शामिल, पांच फरवरी को मतदान

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या केवल 672 थी। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, चर्चित सीट नयी दिल्ली पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से कड़ी चुनौती मिलेगी। नयी दिल्ली सीट पर उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 23 है।

कुल 16 उम्मीदवारों के साथ जनकपुरी सीट नई दिल्ली के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि रोहतास नगर, करावल नगर और लक्ष्मी नगर में 15-15 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके विपरीत पटेल नगर और कस्तूरबा नगर सीट पर उम्मीदवारों की संख्या कम है और इन दोनों सीट से पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे।

अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट पटेल नगर में वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या केवल चार थी। सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में से 38 सीट पर 10 से कम उम्मीदवार हैं। तिलक नगर, मंगोलपुरी और ग्रेटर कैलाश जैसे विधानसभा क्षेत्रों में छह-छह उम्मीदवार हैं, जबकि चांदनी चौक, राजेंद्र नगर और मालवीय नगर सीट से सात-सात उम्मीदवार मैदान में हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने सभी 70 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68 सीट पर चुनाव लड़ रही है और दो सीट उसने अपने सहयोगियों जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) और लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 69 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Web Title: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 poll 70 seats 699 candidates 504 cases code of conduct 270 illegal weapons 372 cartridges 44265 liters of liquor seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे