Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: 5 साल में दिल्ली में बेरोजगारी खत्म होगी?, अरविंद केजरीवाल बोले-सत्ता में लौटने पर रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 23, 2025 12:37 PM2025-01-23T12:37:50+5:302025-01-23T12:58:22+5:30

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: यदि भाजपा सत्ता में आई तो लोगों को वर्तमान में मिल रहीं सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 live unemployment end in Delhi in 5 years Arvind Kejriwal said Providing employment priority returning to power see video | Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: 5 साल में दिल्ली में बेरोजगारी खत्म होगी?, अरविंद केजरीवाल बोले-सत्ता में लौटने पर रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता

photo-ani

Highlightsभाजपा के चुनाव चिह्न कमल का हवाला देते हुए मतदाताओं को ‘‘गलत बटन’’ न दबाने की चेतावनी दी। अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो दिल्ली के लोग ‘‘संकट में पड़ जाएंगे’’।बड़े होंगे तो वे गलत पार्टी को वोट देने के लिए आप पर आरोप लगाएंगे।’’

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में लौटने पर रोजगार उपलब्ध कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और मुझे उम्मीद है कि पांच साल में दिल्ली में बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। जनता से आगामी पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘‘सोच-समझकर’’ वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने भाजपा के चुनाव चिह्न कमल का हवाला देते हुए मतदाताओं को ‘‘गलत बटन’’ न दबाने की चेतावनी दी और कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो लोगों को वर्तमान में मिल रहीं सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए दो सप्ताह से भी कम समय शेष है और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को अगले पांच वर्षों के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में बेरोजगारी को खत्म करने का संकल्प जताया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में रोजगार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, ‘‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी। हमारी टीम बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने के लिए एक विस्तृत योजना का मसौदा तैयार कर रही है।’’

अपनी सरकार के पिछले काम पर प्रकाश डालते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में आप सरकार ने दो साल से भी कम समय में 48,000 सरकारी नौकरियां प्रदान कीं और युवाओं के लिए तीन लाख से अधिक निजी क्षेत्र की नौकरियों की सुविधा प्रदान की। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि रोजगार कैसे पैदा किया जाता है और हमारे इरादे नेक हैं।

लोगों के समर्थन से हम अगले पांच साल में दिल्ली से बेरोजगारी खत्म कर देंगे।’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होना है और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, लेकिन उसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कड़ी टक्कर मिल रही है।

केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो दिल्ली के लोग ‘‘संकट में पड़ जाएंगे’’। उन्होंने जनता से ‘‘अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने’’ के लिए आम आदमी पार्टी को चुनने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप गलत बटन दबाते हैं तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। जब वे बड़े होंगे तो वे गलत पार्टी को वोट देने के लिए आप पर आरोप लगाएंगे।’’

अजान की आवाज आने पर केजरीवाल भाषण के बीच में रुक गए। उन्होंने फिर से शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘आप दिल्ली में चौबीस घंटे सातों दिन बिजली उपलब्ध कराती है, जबकि भाजपा अपने शासित राज्यों में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रही है। पांच फरवरी को गलत बटन न दबाएं, वरना जब तक आप घर पहुंचेंगे, बिजली चली जाएगी।’’

उन्होंने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी सभी के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनके नेता अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। क्या आप ऐसा चाहते हैं? अगर आप गलत बटन दबाते हैं तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

उन्हें बचाने के लिए ‘झाड़ू’ का बटन दबाइए।’’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की मोहल्ला क्लिनिक बंद करने, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं समाप्त करने और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘‘कमल का बटन मत दबाएं, वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे। जहां भी भाजपा सत्ता में है, वहां स्थिति बहुत खराब है।’’

केजरीवाल ने वादा किया कि अगर आप फिर से सत्ता में आती है तो वह अपने घोषणापत्र में घोषित सभी योजनाओं को लागू करेगी, जिसमें महिलाओं को मासिक अनुदान देना भी शामिल है। बाद में, पटपड़गंज और लक्ष्मीनगर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि दिल्ली में 70 प्रतिशत महिलाएं आप को वोट देंगी।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार 70 प्रतिशत महिलाएं आप को वोट देंगी। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि महिलाएं अधिक समझदार होती हैं। इसलिए मैं दिल्ली की महिलाओं को एक और काम सौंप रहा हूं। अब आपको अपने घर के सभी पुरुषों को ‘आप’ को वोट देने के लिए राजी करना होगा।’’

Web Title: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 live unemployment end in Delhi in 5 years Arvind Kejriwal said Providing employment priority returning to power see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे