वीडियोकॉन लोन केसः ईडी ने चंदा कोचर, दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत से की पूछताछ

By भाषा | Published: June 28, 2019 07:38 PM2019-06-28T19:38:04+5:302019-06-28T19:38:04+5:30

अधिकारियों ने बताया कि तीनों से यह पूछताछ धनशोधन निरोधक अधिनियम (मनी लॉन्ड्रिंग) के तहत की गयी। तीनों को नियमित समन के तहत बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए। निदेशालय पहले भी इन तीनों से कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ कर चुका है।

Delhi: Videocon Chairman Venugopal Dhoot leaves after questioning by Enforcement Directorate (ED) in connection with the ICICI Bank-Videocon loan case | वीडियोकॉन लोन केसः ईडी ने चंदा कोचर, दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत से की पूछताछ

ईडी ने यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज प्राथमिक के आधार पर जांच के लिए लिया है। चंदा कोचर मई 2009 में आईसीआईसीआई बैंक की मुख्यकार्यकारी बनी थीं। 

Highlightsकई बार की पूछताछ के दौरान चंदा कोचर और दीपक कोचर के बयान दर्ज किए थे।निदेशालय चंदा के देवर राजीव कोचर से भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुका है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत से शुक्रवार को पूछताछ की। यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ा है जिनमें उनके व्यावसायि प्रतिष्ठानों के नाम भी जुड़े हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों से यह पूछताछ धनशोधन निरोधक अधिनियम (मनी लॉन्ड्रिंग) के तहत की गयी। तीनों को नियमित समन के तहत बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए। निदेशालय पहले भी इन तीनों से कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ कर चुका है।

इस मामले में बैंक और वीडियोकॉन समूह शामिल है। निदेशालय ने पिछले महीने दिल्ली में अपने कार्यालय में कई बार की पूछताछ के दौरान चंदा कोचर और दीपक कोचर के बयान दर्ज किए थे। निदेशालय कोचर दंपती एवं अन्य की परिसंपत्तियों की जानकारियों का आकलन करने की भी तैयारी कर रहा है ताकि वह मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत अस्थायी तौर पर इन्हें कुर्क कर सके।


निदेशालय चंदा के देवर राजीव कोचर से भी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 1875 करोड़ रुपये का रिण मंजूर करने में भ्रष्टाचार और अनियमिता और धन के अवैध लेनदेन के आरोप में इस साल चंदा कोचर, दीपक कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ मनी लांडरिंग निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था।

ईडी ने यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज प्राथमिक के आधार पर जांच के लिए लिया है। चंदा कोचर मई 2009 में आईसीआईसीआई बैंक की मुख्यकार्यकारी बनी थीं। 

Web Title: Delhi: Videocon Chairman Venugopal Dhoot leaves after questioning by Enforcement Directorate (ED) in connection with the ICICI Bank-Videocon loan case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे