Covid-19 की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुरू की भारत की पहली मोबाइल लैब, देश के दुर्गम स्थानों में किया जाएगा तैनात

By सुमित राय | Published: June 18, 2020 03:38 PM2020-06-18T15:38:05+5:302020-06-18T15:41:32+5:30

भारत में अब तक कोविड-19 के 3.66 लाख मामले सामने आ चुके हैं और दूर-दराज के क्षेत्रों में टेस्ट की सुविधाओं को सुनिश्चित करने सरकार ने मोबाइल लैब की शुरुआत की है।

Delhi: Union Health Minister Harsh Vardhan launched India’s first mobile lab for COVID19 testing | Covid-19 की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुरू की भारत की पहली मोबाइल लैब, देश के दुर्गम स्थानों में किया जाएगा तैनात

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को भारत की पहली मोबाइल लैब को हरी झंडी दिखाई। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 के परीक्षण के लिए भारत की पहली मोबाइल लैब शुरू की।मोबाइल लैब में प्रतिदिन 25 RT-PCR टेस्ट, 300 ELISA टेस्ट किया जा सकता है।कोविड-19 के परीक्षण के लिए लॉन्च मोबाइल लैब को देश के दुर्गम भागों में तैनात किया जाएगा।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और वारयस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है। इसके तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को कोविड-19 के परीक्षण के लिए भारत की पहली मोबाइल लैब शुरू की।

कोविड-19 के परीक्षण के लिए लॉन्च मोबाइल लैब को देश के आंतरिक और दुर्गम भागों में तैनात किया जाएगा। मोबाइल लैब में प्रतिदिन 25 RT-PCR टेस्ट, 300 ELISA टेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा सीजीएचएस दरों के अनुसार टीबी और एचआईवी के लिए भी टेस्ट किए जा सकते हैं।

मोबाइल लैब की शुरुआत के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, "हमने कोविड-19 टेस्टिंग की लड़ाई 1 फरवरी से एक लैब से शुरू किया था। आज देश भर में हमारे पास 953 लैब हैं। इन 953 में से लगभग 699 सरकारी लैब हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में टेस्ट की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे इंनोवेशन विकसित किए गए हैं।"

देशभर में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं 3.66 लाख से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 366946 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 12237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 194324 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोविड-19 के 160384 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Delhi: Union Health Minister Harsh Vardhan launched India’s first mobile lab for COVID19 testing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे