दिल्ली: आरएमएल अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: April 15, 2020 04:59 AM2020-04-15T04:59:40+5:302020-04-15T04:59:40+5:30

देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के दो डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Delhi: Two doctors of RML Hospital infected with Coronavirus | दिल्ली: आरएमएल अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित

आरएमएल अस्पताल

Highlightsमंगलवार रात तक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10,815 पहुंच गयी है।  मंगलवार देर रात तक कोरोना संक्रमण की वजह से देश भर में मृतकों की संख्या बढ़कर 353 हो गयी।

नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के दो चिकित्सक कोविड—19 से संक्रमित पाये गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

एक अधिकारी के अनुसार अस्पताल की दो महिला चिकित्सक संभवत: वायरस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुई होंगी। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 353 हो गयी जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10,815 पहुंच गयी है।  

Web Title: Delhi: Two doctors of RML Hospital infected with Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे