दिल्ली: दिवाली पर तेजस्वी सूर्या ने लिखी मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिट्ठी, हिंदू शरणार्थियों के लिए रखी ये मांग

By विनीत कुमार | Published: November 15, 2020 07:55 AM2020-11-15T07:55:18+5:302020-11-15T07:59:11+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने चिट्ठी लिखकर हिंदू शरणार्थियों को बिजली कनेक्शन देने की मांग रखी है। उनका आरोप है कि ये शरणार्थी पिछले कई सालों से अंधेरे में रह रहे हैं।

Delhi: Tejasvi Surya writes to Chief Minister Kejriwal on Diwali, demands electicity connection for Hindu refugees | दिल्ली: दिवाली पर तेजस्वी सूर्या ने लिखी मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिट्ठी, हिंदू शरणार्थियों के लिए रखी ये मांग

दिल्ली: दिवाली पर तेजस्वी सूर्या ने लिखा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र (फाइल फोटो)

Highlightsदिवाली के मौके बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमलाहिंदू शरणार्थियों का उठाया मुद्दा, 30 दिन का अल्टीमेटम देते हुए शरणार्थियों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराने की मांग

बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को दिवाली के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने दिल्ली में रह रहे हिंदू शरणार्थियों को बिजली कनेक्शन देने की मांग केजरीवाल सरकार से की है। साथ ही मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से प्रदर्शन की भी चेतावनी दे डाली।

तेजस्वी सूर्या ने अपनी चिट्ठी में सीएम केजरीवाल को 30 दिन का अल्टीमेटम देते हुए हिंदू शरणार्थियों को बिजली का कनेक्शन मुहैया कराने की मांग की है। सूर्या का आरोप है कि हिंदू शरणार्थी कई सालों से अंधेरे में रह रहे हैं। 

तेजस्वी सूर्या ने साथ दिवाली के मौके पर केजरीवाल के अक्षरधाम मंदिर में 'दिवाली पूजन' का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वे इस कदम का स्वागत करते हैं और 'उम्मीद करते हैं ये केवल राजनीति नहीं है बल्कि हिंदू धर्म और हिंदुओं के उत्थान के लिए प्रभावी होगा, तभी लोग इसे नौटंकी कहना बंद करेंगे।' 

सूर्या ने सीएम केजरीवाल पर रोहिंग्याओं का विशेष ध्यान रखने का भी आरोप लगाया और हिंदू शरणार्थियों से भेदभाव और उनसे जुड़ी मूलभूत सुविधाओं को नहीं दिए जाने की बात कही। सूर्या ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'मुझे विश्वास है कि आप ये कार्य (बिजली कनेक्शन मुहैया कराना) उसी तत्पर्ता से करेंगे जिस तरह आप अवैध प्रवासी बांग्लादेशी और रोहिंग्या को राशन कार्ड जारी करते हैं।'

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अक्षरधाम मंदिर में आयोजित भव्य समारोह में अपनी पत्नी और मंत्रिमंडल के साथियों के साथ दिवाली पूजन किया। केजरीवाल ने लोगों से प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोविड-19 पर इसके प्रभाव के मद्देनजर लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने का आग्रह किया था। साथ ही पटाखों की बिक्री पर भी बैन लगाया गया था। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखें जलाए हैं।

केजरीवाल ने लोगों से उनके साथ दिवाली पूजन समारोह में शामिल होने की अपील की थी, जिसका टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर सीधा प्रसारण किया गया। 

केजरीवाल ने कार्यक्रम के बाद कहा, 'आज दो करोड़ दिल्लीवासियों के मेरे परिवार ने दिवाली पूजन किया। सभी की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिये कामना की। सभी का भला हो।'

Web Title: Delhi: Tejasvi Surya writes to Chief Minister Kejriwal on Diwali, demands electicity connection for Hindu refugees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे