लॉकडाउन में छूट के बाद शाहीन बाग इलाके में फिर से खुली दुकानें, पांच महीने से बंद

By मनाली रस्तोगी | Published: May 22, 2020 08:37 PM2020-05-22T20:37:51+5:302020-05-22T20:37:51+5:30

कोरोना वायरस और लॉकडाउन से पहले शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून यानि सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था।

Delhi: Shops open again in Shaheen Bagh area after lockdown relaxation, closed for five months | लॉकडाउन में छूट के बाद शाहीन बाग इलाके में फिर से खुली दुकानें, पांच महीने से बंद

कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए मार्च में ही दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया था। (फोटो सोर्स- ANI)

Highlightsकोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए मार्च में ही दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया था।लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद शाहीन बाग इलाके में दुकानें फिर से खुली।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन 31 मई तक लागू है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज फिर से दुकानें खुलीं। यहां दुकानें तकरीबन पांच महीने बाद खुली हैं। दरअसल, कोरोना वायरस और लॉकडाउन से पहले शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून यानि सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था। 

मालूम हो, कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए मार्च में ही दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया था। इस मामले पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा था कि कोरोना वायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन (बंद) लागू किए जाने के बाद शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल को खाली करने का अनुरोध किया गया था। अधिकारी के अनुसार जब प्रदर्शनकारियों ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया तो कार्रवाई की गई और प्रदर्शन स्थल खाली करा लिया गया। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 तक पहुंच गई है। वहीं, शुक्रवार को संक्रमण के 660 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गई है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। गुरुवार लगातार तीसरा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या अधिक नए मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,319 हो गए हैं। बृहस्पतिवार तक संक्रमितों की संख्या 11,659 थी और 194 लोगों की मौत हुई थी।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Delhi: Shops open again in Shaheen Bagh area after lockdown relaxation, closed for five months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे