दिल्ली दंगा: ED ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया, 6 दिन की न्यायिक हिरासत

By स्वाति सिंह | Published: August 31, 2020 04:19 PM2020-08-31T16:19:00+5:302020-08-31T16:19:00+5:30

Delhi riot: ED arrests suspended AAP councilor Tahir Hussain, 6 days judicial custody | दिल्ली दंगा: ED ने निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया, 6 दिन की न्यायिक हिरासत

ताहिर को गिरफ्तार करने के साथ ही ईडी ने उसे कड़कड़डुम्मा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

Highlightsनिलंबित AAP के पार्षद ताहिर हुसैन को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।ताहिर हुसैन पर ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है

नई दिल्ली: निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।मालूम हो कि ईडी ने धनशोधन और एंटी-सीएए विरोध प्रदर्शनों की फंडिंग और फरवरी 2020 के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के आयोजन में उनकी भूमिका के लिए पीएमएलए की जांच के तहत कार्रवाई की है।

ताहिर को गिरफ्तार करने के साथ ही ईडी ने उसे कड़कड़डुम्मा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े धन शोधन मामले में छह दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने उचित जांच के लिए ईडी के आवेदन को अनुमति प्रदान की। ईडी ने यह कहते हुए 14 दिनों की हिरासत का अनुरोध किया था कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे। अदालत ने हुसैन की हर 24 घंटे में चिकित्सीय जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। 
 

Web Title: Delhi riot: ED arrests suspended AAP councilor Tahir Hussain, 6 days judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे