धूल की चादर से ढँकी दिल्ली, जानें क्या है इस खतरनाक प्रदूषण की वजह

By पल्लवी कुमारी | Published: June 15, 2018 02:49 PM2018-06-15T14:49:08+5:302018-06-15T14:49:08+5:30

दिल्ली में PM 10 का स्तर 800+ होने से हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

Delhi pollution increased reason behind thar desert came to Delhi NCR | धूल की चादर से ढँकी दिल्ली, जानें क्या है इस खतरनाक प्रदूषण की वजह

धूल की चादर से ढँकी दिल्ली, जानें क्या है इस खतरनाक प्रदूषण की वजह

नई दिल्ली, 15 जून: दिल्ली और उत्तरपश्चिम भारत पिछले दो दिनों से धूल की चादर में लिपटा हुआ है। दिल्ली और एनसीआर के लोगों को पिछले दो दिनों से सांस लेने से लेकर आंखों में जलन होने के साथ-साथ कई सारी दिक्कतें हो रही हैं। PM 10 का स्तर 800+ होने से हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में और उत्तरपश्चिम भारत में ऐसे हालात पैदा होना एक असमान्य घटना है। तो आइए समझते हैं दिल्ली में अचानक ये धूल की चादर आई कहां से है?

बदल गई है दिल्ली की हवा- खराब हुई वायु की गुणवत्ता, खतरनाक हैं हालात

दिल्ली में छाई ये सारी धूल राजस्थान से उठ रही हैं और पूरे उत्तरपश्चिम भारत में धूल ला रही हैं। दरअसल, राजस्थान में हवाओं की तेज रफ्तार के साथ हीट वेव चल रही है। बारिश नहीं होने से धूल आसानी से उड़ती रहती है, ऐसे में गर्म हवा सतह पर शुष्क हवा के साथ मिलकर इसे खतरनाक बना देती हैं। जब हवाएं तेज होती हैं तो वातावरण में धूल के कण ऊपर उठते जाते हैं और आगे बढ़ने लगते हैं। 

अब यहां सवाल ये उठता है कि दिल्ली में अचानक ऐसा क्यों हो रहा है? गौरतलब है कि दिल्ली-NCR के क्षेत्र में हवा की दिशा 12 जून से पश्चिम और दक्षिणपश्चिम की ओर बदली है। ठीक उसी दिन धूल के कण राजस्थान की ओर से दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इसी वजह से तापमान भी बढ़ गया है। रात का तापमान भी सामान्य से कहीं ज्यादा रह रहा है। 

क्यों रात में भी नहीं कम हो रहा तापमान 

दरअसल धरती से लौटते रेडिएशन के हवा में मौजूद धूल के कणों से मिलने के कारण रात में भी तापमान बढ़ता ही जा रहा है और यही वजह है कि असामान्य रूप से गर्म तापमान तूफान को मजबूत करता है और उससे हीट बढ़ती है। इस तरह से देखा जाए तो प्रदूषण की समस्या दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए साल भरी बनी हुई है। गर्मी और ठंडी के दिनों में भी प्रदूषण बना हुआ है फर्क सिर्फ इतना है कि प्रदूषण का आकार कम ज्यादा होता रहता है। लेकिन दिल्ली से ये प्रदूषण कब खत्म होगा इसका जवाब तो शायद ही किसी के पास हो?

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Delhi pollution increased reason behind thar desert came to Delhi NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली