लाइव न्यूज़ :

Delhi pollution: उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर कार्रवाई, एक करोड़ का जुर्माना, कूड़ा जलाने पर दिल्ली सरकार सख्त

By भाषा | Updated: October 16, 2020 20:24 IST

'एंटी डस्ट कैम्पेन' के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किराड़ी और बाबा विद्यापति मार्ग में सरप्राइज विजिट किया। उन्होंने कहा कि यहां कूड़े के ढेर में सुबह से आग लगी हुई है इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हम उत्तरी दिल्ली नगर निगम के ऊपर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते है।

Open in App
ठळक मुद्देस्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर कूड़ा जलाने की नियमित रूप से हो रही घटना उनके संज्ञान में लाई गई थी।दिल्ली की वायु गुणवत्ता क्रमिक रूप से बदतर हो रही है लेकिन एजेंसियां अब भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये “रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान के क्रियान्वयन के लिये रिपोर्ट तैयार करें।

नई दिल्लीः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर सख्त कार्रवाई की है। कूड़े जलाने को लेकर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का शुक्रवार को निर्देश दिया।

'एंटी डस्ट कैम्पेन' के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किराड़ी और बाबा विद्यापति मार्ग में सरप्राइज विजिट किया। उन्होंने कहा कि यहां कूड़े के ढेर में सुबह से आग लगी हुई है इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हम उत्तरी दिल्ली नगर निगम के ऊपर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के किरारी विधानसभा क्षेत्र में कूड़ा जलाये जाने के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर कूड़ा जलाने की नियमित रूप से हो रही घटना उनके संज्ञान में लाई गई थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली की वायु गुणवत्ता क्रमिक रूप से बदतर हो रही है लेकिन एजेंसियां अब भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। पर्यावरणीय नियमों का यहां धड़ल्ले से उल्लंघन किय जा रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में कूड़ा जलाये जाने पर रोक नहीं लगाने को लेकर उत्तर दिल्ली नगर निकाय पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किया गया है। ’’ मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अनुकूल मौसमी दशाओं के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर में आंशिक कमी आई है।

शहर में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 दर्ज किया गया। वहीं, बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत 315 था, जो 12 फरवरी (एक्यूआई 320) के बाद से सबसे खराब स्थिति थी। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक को ‘मध्यम’, 201 से 300 तक को ‘खराब’ और 301 से 400 तक को ‘बहुत खराब तथा 401 से 500 तक को ‘गंभीर’ माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि पंजाबी बाग प्रशासन और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इलाके में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर जुर्माना लगाया है।

दिल्ली: पर्यावरण मंत्री ने कहा, अफसर वायु प्रदूषण रोधी अभियान के क्रियान्वयन पर रिपोर्ट तैयार करें

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये “रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान के क्रियान्वयन के लिये रिपोर्ट तैयार करें। राय ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण व परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, दिल्ली यातायात पुलिस और मंडल आयुक्तों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और निर्देश दिया कि इस अभियान के क्रियान्वयन के लिये तैयारियां तेज करें।

मंत्री ने हिंदी में ट्वीट किया, “संबंधित विभागों से तैयारियों को तेज करने और सोमवार तक इस संदर्भ में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।” अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से उन इलाकों की पहचान करने को कहा गया है जहां लंबा यातायात जाम लगता है।

उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिये ‘सिविल डिफेंस कर्मियों’ को तैनात किया जाएगा। उन इलाकों में ऐसे कर्मियों की अधिकतम संख्या होगी जहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को जागरुक करने के दौरान ये सिविल डिफेंस कर्मी ‘गांधीगीरी’ अपनाएंगे और उन लोगों को फूल देंगे जिनकी गाड़ी के इंजन लालबत्ती होने के बावजूद चालू रहेंगे। राय ने कहा कि लोग अगर लाल बत्ती पर अपनी गाड़ियों का इंजन बंद करेंगे तो दिल्ली में गाड़ियों की वजह से होने वाले प्रदूषण में 15-20 प्रतिशत की कमी होगी। 

टॅग्स :दिल्लीआम आदमी पार्टीअरविंद केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे