दिल्ली चुनाव 2020: राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से बीजेपी ने घोषणापत्र तैयार करने के लिए मांगे सुझाव, कही ये बात

By एएनआई | Published: January 3, 2020 06:31 PM2020-01-03T18:31:41+5:302020-01-03T18:31:41+5:30

भाजपा कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से पार्टी के घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सुझाव मांगा है। बीजेपी नेता ने दिल्ली में लोगों से विकास के विभिन्न मुद्दे स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर सालह लेने का प्रयास किया।

delhi polls 2020: Smriti Irani seeks suggestions from citizens for party manifesto | दिल्ली चुनाव 2020: राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से बीजेपी ने घोषणापत्र तैयार करने के लिए मांगे सुझाव, कही ये बात

File Photo

Highlightsस्मृति ईरानी ने 'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव' कैम्पेन शुरू किया।भाजपा ने लोगों से घोषणा पत्र तैयार करने के लिए सुझाव मांगा है।ईरानी ने कहा कि हमें 6357171717 पर "मेरी दिल्ली मेरा सुझाव" के तहत हमें मिस्ड कॉल दें।

दिल्ली में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कद्दावर नेता व नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से पार्टी के घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए सुझाव मांगे हैं। बीजेपी नेता ने दिल्ली में लोगों से विकास के विभिन्न मुद्दे पर खासकर स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर सलाह देने के लिए कहा है।
 
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति ईरानी ने कहा, 'भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और सासंदों की दिल्ली के लोगों से अपील है कि वह विकास, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के लिए एक अध्याय लिखें। हम दिल्ली के सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हैं कि वे हमें 6357171717 पर 'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव' के तहत हमें मिस्ड कॉल दें। हम इसी के आधार पर अपना घोषणापत्र तैयार करेंगे।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह कार्यक्रम दो हफ्तों तक आयोजित किया जाएगा और 49 'रथों' को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। हर विधानसभा सीट क्षेत्र में 20 सुझाव बॉक्स रखे जाएंगे। हमें दिल्ली के लोगों से रचनात्मक संवाद करने की आवश्यकता है।' 

बता दें कि इसके अलावा भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए महापंचायत का आयोजन करने का भी ऐलान किया है। पार्टी इस कार्यक्रम के जरिए राजधानी में ग्रामीण वोट को इकट्ठा करने का प्रयास करेगी।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के अभियान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है और अपने-अपने स्तर आग की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दिल्ली की राजनीतिक गर्माहट के बीच खबरें आ रही हैं  कि भारतीय निर्वाचन आयोग( ईसीआई)  इस सप्ताह विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कर सकता है। 

इधर, आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनावों की तैयारी में जुटे हुए हैं और वह अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां  गिना रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी सरकार ने डेंगू की बीमारी को खत्म किया, महीलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा दी और अस्पतालों  में अच्छी सुविधाएं दी हैं। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त हो रहा है। 

Web Title: delhi polls 2020: Smriti Irani seeks suggestions from citizens for party manifesto

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे