दिल्ली चुनावः मटियाला में अमित शाह केजरीवाल पर बरसे, कहा- उन्होंने जो वादे किए वो भूल गए, वही याद दिलाने आया हूं

By रामदीप मिश्रा | Published: January 23, 2020 07:17 PM2020-01-23T19:17:36+5:302020-01-23T19:25:36+5:30

दिल्ली चुनावः अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन बाद दिल्ली की जनता वोट डालकर दिल्ली की नई सरकार तय करने वाली है। आपका एक वोट ये तय करेगा कि पांच साल के लिए मोदी जी की तरह काम करने वाली सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए ये आपको तय करना होगा।  

delhi polls 2020: Amit Shah addresses a public meeting in Matiala, he slams on arvind kejriwal | दिल्ली चुनावः मटियाला में अमित शाह केजरीवाल पर बरसे, कहा- उन्होंने जो वादे किए वो भूल गए, वही याद दिलाने आया हूं

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह।

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) धुआंधार प्रचार कर रही है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मटियाला में एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) धुआंधार प्रचार कर रही है। इसी सिलसिले में गुरुवार देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मटियाला में एक चुनावी रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने अपने विपक्षियों को निशाने पर लिया। 

उन्होंने कहा, 'पांच साल पहले दिल्ली की जनता ने बड़ा भरोसा करके केजरीवाल को वोट दिया था। मैं केजरीवाल को याद कराने आया हूं कि भइया केजरीवाल आपने जो वादे किए थे वो आप तो भूल गए लेकिन वो वादे न दिल्ली की जनता भूली है और न ही भाजपा के कार्यकर्ता भूले हैं। आपने कहा था कि आप एक हजार स्कूल बनाओगे। जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए। 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी, और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो।'

शाह ने कहा, 'केजरीवाल जी ने 5,000 डीटीसी की बसें लाने की बात कही थी, सिर्फ 300 बसें ही लाए। 8 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन पहले के अस्थाई कर्मचारियों को ही स्थाई नहीं किया। आपने कहा था कि यमुना स्वच्छ कर देंगे, लेकिन आपने यमुना स्वच्छ करने की तो दूर की बात है जो हमारे घर में पानी आता था वो गंदा कर दिया।'

उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है। यमुना को स्वच्छ करने की आप के बूते की बात नहीं है। मोदी और योगी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे। केजरीवाल ने नए-नए फ्लाई ओवर बनाने की बात कही थी, वो तो बनाए नहीं और मोदी जो फ्लाई ओवर बना रहे हैं, उन पर भी रोड़ा अटका रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना लाए, ये भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नहीं लागू की। करीब 112 ऐसी योजनाओं के बीच में केजरीवाल रोड़ा हैं। एक बार ये रोड़ा हटा दो, ये सभी योजनाएं दिल्ली वालों के घर तक पहुंच जाएगी। केजरीवाल सत्ता में आने के 4.5 साल तक ये कहते थे कि मोदी जी ने मुझे कुछ काम ही नहीं करने दिया, इसलिए दिल्ली का विकास नहीं हुआ। अब कहते हैं, 5 साल में दिल्ली का विकास मैंने किया।' 

अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन बाद दिल्ली की जनता वोट डालकर दिल्ली की नई सरकार तय करने वाली है। आपका एक वोट ये तय करेगा कि पांच साल के लिए मोदी जी की तरह काम करने वाली सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए ये आपको तय करना होगा।  

Web Title: delhi polls 2020: Amit Shah addresses a public meeting in Matiala, he slams on arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे