BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने शेयर किया नमाजियों का वीडियो, दिल्ली पुलिस ने कहा-अफवाह फैलाने से पहले जांच करें

By निखिल वर्मा | Published: May 16, 2020 12:53 PM2020-05-16T12:53:58+5:302020-05-16T12:53:58+5:30

42 वर्षीय प्रवेश वर्मा लगातार दूसरी बार पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

delhi Police to BJP MP Parvesh Singh: Verify before tweeting and spreading rumours | BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने शेयर किया नमाजियों का वीडियो, दिल्ली पुलिस ने कहा-अफवाह फैलाने से पहले जांच करें

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव प्रचार के दौरान प्रवेश वर्मा अपने विवादितों बयानों को लेकर चर्चा में रहे थे.चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा में प्रवेश वर्मा के चुनाव प्रचार पर रोक भी लगाई थी

पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा गुरुवार (14 मई) को एक वीडियो ट्वीट करने के चलते दिल्ली पुलिस के रडार पर आ गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सांसद प्रवेश शर्मा को साफ हिदायत दी कि कुछ भी ट्वीट करने से पहले जांच कर लें और अफवाह फैलाने से बचे।

प्रवेश वर्मा ने नमाज पढ़ते मुसलमानों का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "कोई भी धर्म कोरोना वायरस के चलते इन हरकतों की इजाज़त देता है? लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण तरह से धज्जियां उड़ा दीं. जिन मौलवियों  की तनख्वाहें बढ़ा रहे थे केजरीवाल, उनकी तनख्वाहें काट दो, ये हरकतें अपने आप रुक जाएंगी या आपने दिल्ली को नष्ट करने की कमस खा ली है?"

इस ट्वीट के जवाब में डीसीपी पूर्वी दिल्ली ने लिखा, "यह बात भी पूरी तरह ग़लत है। अफवाह फैलाने के इरादे से एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है। कृपया अफवाहों को पोस्ट करने और फैलाने से पहले सत्यापित करें। इसके बाद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट को डिलीट कर दिया।  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, "भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि वे ऐसे समय में नफरत और अफवाहें फैलाने में व्यस्त हैं।"

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, प्रवेश वर्मा ने कहा है,  "किसी ने मुझे ट्वीट भेजा ... जब मुझे वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में पता चला, तो मैंने इसे हटा दिया।" डीसीपी (पूर्व) जसमीत सिंह ने कहा, “वीडियो चार-पांच दिनों से चल रहा है और मैं लोगों को बता रहा हूं कि यह फर्जी है। लोग अब जागरूक हैं। हम कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

Web Title: delhi Police to BJP MP Parvesh Singh: Verify before tweeting and spreading rumours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे