पुलिस पूछताछ में ताहिर हुसैन ने दिल्ली हिंसा में अपनी भूमिका मानी, कहा- 'ट्रंप के दौरे के समय कुछ बड़ा करने की योजना थी'

By विनीत कुमार | Published: August 3, 2020 01:42 PM2020-08-03T13:42:51+5:302020-08-03T13:44:51+5:30

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने इसी साल की शुरुआत में दिल्ली में हुई हिंसा में अपनी भूमिका स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार ताहिर हुसैन ने बताया है कि इसकी तैयारी काफी पहले चल रही थी।

Delhi Police says Ex AAP councillor Tahir Hussain admits his role in Delhi violence riots | पुलिस पूछताछ में ताहिर हुसैन ने दिल्ली हिंसा में अपनी भूमिका मानी, कहा- 'ट्रंप के दौरे के समय कुछ बड़ा करने की योजना थी'

ताहिर हुसैन ने दिल्ली हिंसा में अपनी भूमिका स्वीकार की: दिल्ली पुलिस (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली पुलिस के अनुसार ताहिर हुसैन ने दिल्ली हिंसा में अपनी भूमिका स्वीकार की हैपूछताछ में ताहिर ने माना कि इसकी तैयारी बहुत पहले से चल रही थी, हिंसा के लिए छत पर फोन कर लोगों को बुलाया गया था

आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इसी साल की शुरुआत में फरवरी में हुई हिंसा में अपनी भूमिका स्वीकार की है। दिल्ली पुलिस के एक एंटोरेगेशन रिपोर्ट (आईआर) में ये बात कही गई है। दिल्ली में ये हिंसा सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध के दौरान हुई थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ताहिर हुसैन ने कहा है कि उसने पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद से मुलाकात की थी। ये मुलाकात 8 जनवरी को शाहीन बाग में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालय में हुई थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार ताहिर हुसैन को बड़ी मात्रा में कांच, बोतल, पेट्रोल, तेजाब, पत्थर इमारत की छत पर इकट्ठा करने की जिम्मेदारी मिली थी। वहीं, ताहिर हुसैन के एक साथी खालिद सैफी को प्रदर्शन के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर जुटाने की जिम्मेदारी मिली थी।

ताहिर ने पूछताछ में पुलिस को बताया, 'खालिद सैफी ने अपने दोस्त इशरत जहां के साथ शाहीन बाग की तर्ज पर खुरेजी में एक धरना- प्रदर्शन शुरू किया। 4 फरवरी को अबू फजल एवक्लेव में मैं दंगों की योजना के लिए खालिद सैफी से मिला।'

ताहिर ने साथ ही बताया, 'मुलाकात में ये तय हुआ कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे लोगों को भड़काया जाएगा। खालिफ सैफी ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान कुछ बड़ा करना था ताकि सरकार घुटनों पर आ जाए।' 

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ताहिर हुसैन ने ये माना कि उसने बड़ी मात्रा में तेजाब, डीजल और पत्थर आदि अपने छत पर जमा किए। उसने हिंसा में इस्तेमाल के लिए पुलिस स्टेशन से अपना पिस्तौल भी लिया था।

ताहिर हुसैन ने पुलिस को बताया, '24 फरवरी को हमारी योजना के अनुसार मैंने कई लोगों को फोन कर बुलाया और बताया कि कैसे पत्थर, पेट्रोल बम और तेजाब आदि छत से फेंके जाए। मैंने अपने परिवार को दूसरी जगह पहुंचा दिया था। 24 फरवरी,2020 को दिन में करीब 1.30 बजे हमने पत्थर फेंकना शुरू किया।'

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार ताहिर हुसैन आईबी स्टाफ अंकित शर्मा की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है। अंकित का शव 26 फरवरी को चांद बाग में एक नाले से मिला था।

Web Title: Delhi Police says Ex AAP councillor Tahir Hussain admits his role in Delhi violence riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे