नयी दिल्ली, सात अक्टूबर दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के छावला इलाके में दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में यहां नजफगढ़ निवासी भूपेंद्र और अनीता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, पैसों के विवाद को लेकर एएसआई के 29 वर्षीय बेटे की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस नजफगढ़ के प्रेमनगर में मौके पर पहुंची और एक घर की पहली मंजिल पर पपरावत निवासी ताकेश को मृत पाया।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि शव सीढ़ियों के पास पहली मंजिल पर खून से लथपथ पड़ा था और मृतक के माथे पर गोली लगने का निशान था।
उन्होंने कहा, ''क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की गई और आरोपी व्यक्तियों को पकड़ने के लिए टीमों को तैनात किया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर छावला थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 , 120 बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।''
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ की गई और इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ताकेश ने अनीता से 2,000 रुपये उधार लिए थे और दोनों ताकेश को भारी ब्याज के साथ पैसे वापस करने के लिए कह रहे थे। आरोपी ताकेश को अनिल नाम के शख्स के घर ले गए, जिसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि अनिल और विकास को अभी गिरफ्तार किया जाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।