दिल्ली: मथुरा रोड-कालिंदी कुंज रास्ते को खुलवाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, 15 दिसंबर से बंद रास्ता चुनाव के बाद ही खुलेगा

By स्वाति सिंह | Updated: January 12, 2020 13:59 IST2020-01-12T13:59:41+5:302020-01-12T13:59:41+5:30

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच यातायात बंद कर दिया गया।  सीएए विरोध प्रदर्शन के चलते कालिंदी कुंज और नोएडा को जोड़ने वाला रोड 13ए बंद है। इसकी वजह से नोएडा से दिल्ली जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Delhi: People took to the streets to open the Mathura Road-Kalindi Kunj road, closed road open only after Delhi assembly elections | दिल्ली: मथुरा रोड-कालिंदी कुंज रास्ते को खुलवाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, 15 दिसंबर से बंद रास्ता चुनाव के बाद ही खुलेगा

सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए पर यातायात बंद कर दिया गया है।

Highlightsप्रदर्शनों के बीच सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच यातायात बंद कर दिया गया।  सीएए विरोध प्रदर्शन के चलते कालिंदी कुंज और नोएडा को जोड़ने वाला रोड 13ए बंद है।

नागरिकता संशोधित कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के बीच सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच यातायात बंद कर दिया गया।  सीएए विरोध प्रदर्शन के चलते कालिंदी कुंज और नोएडा को जोड़ने वाला रोड 13ए बंद है। इसकी वजह से नोएडा से दिल्ली जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुरी खबर ये है कि यह परेशानी आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह रास्ता अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ही खुलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी मिली है। हालांकि, अभी तक दिल्ली पुलिस ने इस पर कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी है।  

 यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए पर यातायात बंद कर दिया गया है। नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों से मथुरा रोड, आश्रम और डीएनडी मार्ग तथा बदरपुर से आने वालों को आश्रम चौक वाले मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की जाती है।’’ 

कालिंदी कुंज और नोएडा को जोड़ने वाले रोड 13ए बंद होने के चलते अन्य रास्तों पर ट्रैफिक बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से अगर बारापुला रोड से होते हुए लाजपत नगर से नोएडा जाना है तो दो घंटे से ज्यादा लग रहे हैं। प्रदर्शन में आए लोगों की मांग है कि मथुरा रोड आर कालिंदी कुंज को जोड़ने वाली सड़क 13ए से बैरीकेडिंग हटा कर उसे वापस खोला जाए। मालूम हो कि नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर पिछले कई दिनों से इस सड़क को बंद रखा गया है। इससे लोगों को नोएडा-दिल्ली आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसके अलावा अगर नोएडा लिंक रोड होते हुए जाएं तो नोएडा से ओखला जाने में डेढ़ घंटा लग रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यहां से फिलहाल  बाइक से जानें वालों को जाने की अनुमति दी जा रही है।

मालूम हो कि यह रास्ता 15 दिसंबर से बंद है। जामिया नगर (दिल्ली) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुए हंगामे के बाद इस मार्ग को बंद किया गया था। सिर्फ नोएडा से दिल्ली ही नहीं यह रास्ता बंद होने के चलते फरीदाबाद और दिल्ली जाने वालों को दिक्कतें आ रही हैं।इसके चलते डीएनडी और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग रहा है। पिछले दिनों 4 घंटे के लिए इस रास्ते को खोला गया, लेकिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विरोध के बाद दोबारा बंद कर दिया गया। शुक्रवार से बाइक वालों को एंट्री दी जा रही है।

Web Title: Delhi: People took to the streets to open the Mathura Road-Kalindi Kunj road, closed road open only after Delhi assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे