औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने किया एक और बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2023 04:34 PM2023-06-28T16:34:39+5:302023-06-28T19:57:19+5:30

एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।

delhi ndmc Aurangzeb Lane renamed Dr APJ Abdul Kalam Lane another change New Delhi Municipal Council | औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने किया एक और बदलाव

औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने किया एक और बदलाव

Highlightsएनडीएमसी के सदस्यों की बैठक में इस मार्ग का नाम बदलने को मंजूरी दी गयी।औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है।

नई दिल्लीः मध्य दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारियों ने बुधवार को यह घोषणा की। एनडीएमसी के सदस्यों की बैठक में इस मार्ग का नाम बदलने को मंजूरी दी गयी।

एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत 'औरंगजेब लेन' का नाम बदलकर 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन' करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है। लोगों की भावनाओं का सम्मान करने, हमारे समय के महान पुरुषों और महिलाओं को पहचानने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता को देखते हुए अतीत में मार्गों/सड़कों/संस्थानों का नाम बदला गया है।’’ एनडीएमसी ने ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) दूसरा अधिनियम, 2011’ की वैधता के विस्तार को भी अपनी मंजूरी दे दी है।

Web Title: delhi ndmc Aurangzeb Lane renamed Dr APJ Abdul Kalam Lane another change New Delhi Municipal Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे