दिल्ली NCR में भारी बारिश, गुरुग्राम सहित इन हिस्सों में लगा जाम 

By पल्लवी कुमारी | Published: August 28, 2018 11:31 AM2018-08-28T11:31:08+5:302018-08-28T11:43:00+5:30

Delhi NCR Rain News Updates:सड़कों पर जलभराव के कारण जहां-तहां गाड़ियां जाम में फंसीं नजर आईं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग वाले मार्ग पर जलभराव के चलते यातायात प्रभावित है।

Delhi NCR heavy rain waterlogging and traffic jam delhi or gurugram | दिल्ली NCR में भारी बारिश, गुरुग्राम सहित इन हिस्सों में लगा जाम 

दिल्ली NCR में भारी बारिश, गुरुग्राम सहित इन हिस्सों में लगा जाम 

नई दिल्ली, 28 अगस्त:दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश की वजह से सबसे ज्यादा खराब स्थिति गुरुग्राम का है। दिल्ली-गुरुग्राम में सड़कें कई हिस्सों में तालाब जैसी हो गई है। 

सड़को पर जाम लगने की वजह से स्कूल और ऑफिस जाने वालों को काफी दिक्कत हुई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, राजौरी गार्डन से पंजाबी बाग वाले मार्ग पर जलभराव के चलते यातायात प्रभावित है।



सड़कों पर जलभराव के कारण जहां-तहां गाड़ियां जाम में फंसीं नजर आईं। दिल्ली के उत्तम नगर में तो काफी बुरा हाल रहा। हल्की से  बारिश में ही सड़कों पर झील सा नजारा देखने को मिल रहा है। कुछ घरों में भी पानी घुसने की खबर है। अन्य प्रभावित क्षेत्रों में दिल्ली का पालम एयरपोर्ट भी रहा है। 

गुरुग्राम के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम है। खासकर सोहना रोड और हुडा सिटी सेंटर पर काफी जलभराव रहा। बता दें कि बीती रात भारी बारिश के बाद भी दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव दिखा था।


मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पालम, लोधी रोड, आया नगर और रिज वेधशाला में क्रमश: एक मिमी, 1.6 मिमी, 1.8 मिमी और 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आज दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।’’ 

English summary :
Delhi NCR Rain News Updates in Hindi: There were heavy rains in several areas of Delhi-NCR on Tuesday Morning. Due to heavy rain water logging in many places and the worst situation is of Gurujram.


Web Title: Delhi NCR heavy rain waterlogging and traffic jam delhi or gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे