Delhi Model Town Seat Result: बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा 11133 वोटों से हारे, आप के अखिलेश पति त्रिपाठी ने लगाई हैट्रिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2020 07:25 AM2020-02-11T07:25:46+5:302020-02-11T17:17:40+5:30

Delhi Model Town Assembly (Vidhan Sabha) Result: कपिल मिश्रा पिछले साल ही आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए थे.

Delhi model town Assembly (vidhan Sabha) election result live update vote counting percentage winner loser party candidate ka taza Samachar Bulletin news in hindi | Delhi Model Town Seat Result: बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा 11133 वोटों से हारे, आप के अखिलेश पति त्रिपाठी ने लगाई हैट्रिक

वर्तमान विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी लगातार दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं.

Highlightsकेजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी का प्रचार किया था.अयोग्य ठहराए जाने के बाद कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल हो गए, पार्टी ने उन्हें करावल नगर की जगह मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया.

दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट बनी मॉडल टाउन में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को आप नेता अखिलेश पति त्रिपाठी ने हरा दिया। चुनाव प्रचार के दौरान अपने विवादित ट्वीट की वजह से मशहूर हुए कपिल मिश्रामॉडल टाउन से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने कपिम मिश्रा के एक विवादित ट्वीट के चलते उनके चुनाव प्रचार पर  48 घंटे का बैन लगाया था। जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 125 के तहत मिश्रा के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ विभिन्न समुदायों के बीच कटुता पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है।

मॉडल टाउन सीट लाइव अपडेट:

-आप के अखिलेश पति त्रिपाठी ने लगातार तीसरी बार मॉडल टाउन से जीते

-आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी 11691 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि  मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अपना विश्वास जताया है। लोग ऐसा नागरिक चाहते हैं जो अपने नागरिकों की देखभाल करे। दिल्ली के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है; मैं उनको धन्यवाद करता हूँ।

-चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, कपिल मिश्रा को अब तक 6281 वोट जबकि अखिलेश पति त्रिपाठी को 10801 वोट मिले हैं.

-चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, कपिल मिश्रा को अब तक 4544 वोट जबकि अखिलेश पति त्रिपाठी को 4446 वोट मिले हैं.

-चुनाव आयोग के अनुसार अब तक 9480 वोटों की गिनती हो चुकी है.

-कांग्रेस की उम्मीदवार आकांक्षा को सिर्फ 305 वोट मिले हैं.

-कपिल मिश्रा रुझानों में आगे, आप के अखिलेश पति त्रिपाठी पीछे

मंत्री पद से हटने बाद कपिल मिश्रा ने शुरू की आप की आलोचना

अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री और अयोग्य करार दिए गए विधायक कपिल मिश्रा 17 अगस्त 2019 को बीजेपी में शामिल हुए थे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने पिछले साल अगस्त महीने में दलबदल विरोधी कानून के तहत मिश्रा को अयोग्य करार दे दिया था। मिश्रा ने मई में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा के लिए प्रचार किया था। करावलनगर सीट से निर्वाचित हुए मिश्रा ने अयोग्य करार दिए जाने को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। मिश्रा ने मई 2017 में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद आप प्रमुख की आलोचना शुरू कर दी थी जिसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

पिछले चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीते थे कपिल मिश्रा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। मिश्रा ने 5 बार विधायक बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट को मात दी थी। कपिल मिश्रा ने बीजेपी प्रत्याशी को करीब 44431 वोटों से हराया था। 

मॉडल टाउन सीट पर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे
अखिलेश पति त्रिपाठी (आप) -  54628 वोट
विवेक गर्ग (बीजेपी) - 37922 वोट
कंवर करण सिंह (कांग्रेस) - 8992 वोट

मॉडल टाउन सीट पर 2013 विधानसभा के नतीजे
अखिलेश पति त्रिपाठी (आप) -  38492 वोट
अशोक गोयल (बीजेपी) - 30617 वोट
कंवर करण सिंह (कांग्रेस) - 23983 वोट

English summary :
Model Town, the hot seat of Delhi Assembly, BJP leader Kapil Mishra is giving a tough fight to AAP leader Akhilesh Pati Tripathi for two consecutive terms. Kapil Mishra, who was famous for his controversial tweet during the election campaign, is contesting for the first time from Model Town.


Web Title: Delhi model town Assembly (vidhan Sabha) election result live update vote counting percentage winner loser party candidate ka taza Samachar Bulletin news in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे