दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, LG अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को नहीं दी मंजूरी, प्राइवेट दफ्तरों को लेकर कही ये बड़ी बात

By मनाली रस्तोगी | Published: January 21, 2022 02:09 PM2022-01-21T14:09:09+5:302022-01-21T14:49:34+5:30

उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने प्राइवेट दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति पर सहमति दे दी है।

Delhi LG Anil Baijal rejects CM Kejriwals proposal to lift weekend curfew | दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, LG अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को नहीं दी मंजूरी, प्राइवेट दफ्तरों को लेकर कही ये बड़ी बात

दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, LG अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को नहीं दी मंजूरी, प्राइवेट दफ्तरों को लेकर कही ये बड़ी बात

Highlightsमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा थादिल्ली में कोविड-19 के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की थी सिफारिशउपराज्यपाल वीकेंड कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं हैं

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने, दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन को खत्म करने और प्राइवेट दफ्तरों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा था। हालांकि, उपराज्यपाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्राइवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति पर सहमति दे दी है, लेकिन उन्होंने साथ में ये भी सुझाव दिया है कि वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन जैसा चल रहा है उसे फिलहाल के लिए वैसे ही चलने दिया जाए। यही नहीं, बैजल की ओर से यह भी कहा गया है कि जब तक कोविड की स्थिति में और सुधार नहीं हो जाएगा तब तक यह ऐसे ही चलेगा।

बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ निर्णय लिए थे। ऐसे में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ दुकानों को खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम हटाने की सिफारिश भी की थी। यही नहीं, उपराज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव में प्राइवेट दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की बात कही गई थी। 

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को बताया कि कल दिल्ली में 12,306 कोविड के पॉजिटिव मामले आए थे। पॉजिटिविटी दर 21.48% थी और 43 लोगों की मृत्यु हुई थी। मामले घट रहे हैं और पॉजिटिविटी भी घट रही है। उम्मीद है आज कोविड मामले 10,500 के आसपास रहेंगे। दिल्ली में कोविड का पीक जा चुका है। उन्होंने ये भी बताया कि गुरुवार को कोविड टेस्टों की कीमतों को कम कर दिया गया। 

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अब निजी अस्पतालों में RT-PCR की कीमत को 500 रुपए से कम कर 300 रुपए कर दिया है। घर से सैंपल ले जाने की कीमत 700 रुपए थी उसे 500 रुपए कर दिया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट को 300 रुपए से कम कर 100 रुपए कर दिया है। 

Web Title: Delhi LG Anil Baijal rejects CM Kejriwals proposal to lift weekend curfew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे