लाइव न्यूज़ :

कोरोना नियमों के उल्लंघन पर DDMA सख्त, दिल्ली के इस मशहूर बाजार को बंद करने के आदेश

By विनीत कुमार | Updated: July 5, 2021 12:10 IST

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से घटे हैं। यहां संक्रमण दर 1 प्रतिशत से नीचे है। इसके बावजूद इस महामारी के फिर से फैलने का खतरा बरकरार है।

Open in App
ठळक मुद्देडीडीएमए ने दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट को बंद करने का आदेश दियाकोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप, लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन को नोटिसडीडीएमए ने नोटिस जारी कहा है कि नियमों के उल्लंघन को लेकर क्यों कड़ी कार्रवाई नहीं की जाए

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले भले ही घट रहे हैं लेकिन इस महामारी की तीसरी को लेकर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में प्रशासन भी कई जगहों पर अनलॉक के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइंस को लेकर सख्ती से पेश आ रहा है। इसी क्रम में दिल्ली के एक बाजार को बंद करने का फैसला किया गया है।

दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते लाजपत नगर मार्केट को बंद करने को कहा है। डीडीएमए ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि अगले आदेश तक लाजपत नगर मार्केट बंद रखा जाएगा। 

साथ ही डीडीएमए ने लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और पूछा है कि कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर क्यों उनके खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाने चाहिए।

दिल्ली में कोरोना के तेजी से घटे हैं मामले

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं। देश की राजधानी में रविवार को 94 नए मामले सामने आए और 7 मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 0.13 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 992 रह गई है।

इस बीच दिल्ली में लगाकार अनलॉक की प्रक्रिया भी जारी है। दिल्ली में 5 जुलाई से स्टेडियम और खेल परिसरों को बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति दे दी गई। हालांकि सिनेमा हॉल, स्पा, मल्टीप्लेक्स आदि अभी बंद रहेंगे।

इसके अलावा स्कूल और कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य तरह के कार्यक्रमों पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी।

इससे पहले पिछले हफ्ते डीडीएमए ने जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई थी। 

आदेश में कहा गया कि प्रतिबंधित गतिविधियों पर अमल 12 जुलाई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था। कोविड-19 के हालात में सुधार होने के बाद सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की और 31 मई से निर्माण और उत्पादन गतिविधियों को मंजूरी दी।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं