नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले भले ही घट रहे हैं लेकिन इस महामारी की तीसरी को लेकर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में प्रशासन भी कई जगहों पर अनलॉक के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइंस को लेकर सख्ती से पेश आ रहा है। इसी क्रम में दिल्ली के एक बाजार को बंद करने का फैसला किया गया है।
दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना नियमों के उल्लंघन के चलते लाजपत नगर मार्केट को बंद करने को कहा है। डीडीएमए ने अपने जारी निर्देश में कहा है कि अगले आदेश तक लाजपत नगर मार्केट बंद रखा जाएगा।
साथ ही डीडीएमए ने लाजपत नगर मार्केट ट्रेडर्स असोसिएशन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और पूछा है कि कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर क्यों उनके खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाने चाहिए।
दिल्ली में कोरोना के तेजी से घटे हैं मामले
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं। देश की राजधानी में रविवार को 94 नए मामले सामने आए और 7 मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 0.13 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 992 रह गई है।
इस बीच दिल्ली में लगाकार अनलॉक की प्रक्रिया भी जारी है। दिल्ली में 5 जुलाई से स्टेडियम और खेल परिसरों को बिना दर्शकों के खोलने की अनुमति दे दी गई। हालांकि सिनेमा हॉल, स्पा, मल्टीप्लेक्स आदि अभी बंद रहेंगे।
इसके अलावा स्कूल और कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य तरह के कार्यक्रमों पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी।
इससे पहले पिछले हफ्ते डीडीएमए ने जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। इसके साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई थी।
आदेश में कहा गया कि प्रतिबंधित गतिविधियों पर अमल 12 जुलाई सुबह पांच बजे तक जारी रहेगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था। कोविड-19 के हालात में सुधार होने के बाद सरकार ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की और 31 मई से निर्माण और उत्पादन गतिविधियों को मंजूरी दी।