वंदे भारत में स्लीपर कोच भी लगेंगे, दिवाली से पहले शुरू होगी दिल्ली-कटरा सेवा

By संतोष ठाकुर | Published: September 18, 2019 08:08 AM2019-09-18T08:08:18+5:302019-09-18T08:08:18+5:30

फिलहाल वंदे भारत केवल चेयर कार सेवा देती है लेकिन आने वाले समय में वंदे भारत में स्लीपर कोच भी लगाए जाएंगे.

Delhi-Katra Vande Bharat Express to Begin Operations Before Festival Season | वंदे भारत में स्लीपर कोच भी लगेंगे, दिवाली से पहले शुरू होगी दिल्ली-कटरा सेवा

वंदे भारत में स्लीपर कोच भी लगेंगे, दिवाली से पहले शुरू होगी दिल्ली-कटरा सेवा

Highlightsदिल्ली-कटरा के बीच दिवाली से पहले वंदे भारत चलाने की तैयारी की जा रही है.वंदे भारत यह सफर केवल आठ घंटे में पूरा करेगी.

देश की पहली सेमीहाईस्पीड रेलगाड़ी 'वंदे भारत' को जल्द ही दिल्ली-कटरा के बीच भी चलाया जाएगा. इसे दिल्ली-कटरा के बीच दिवाली से पहले चलाने की तैयारी की जा रही है.

यह ट्रेन दिल्ली-कटरा के बीच मौजूदा यात्रा समय को चार घंटे तक कम करेगी. इस समय इस रूट पर 12 घंटे में ट्रेन का सफर पूरा होता है. वहीं वंदे भारत यह सफर केवल आठ घंटे में पूरा करेगी.

इसके चेयर कार में सुधार करने के साथ ही इसके पेंट्री कार में भी सुधार किया जा रहा है.

रेलवे का कहना है कि मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सुविधा होगी.

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल वंदे भारत केवल चेयर कार सेवा देती है लेकिन आने वाले समय में वंदे भारत में स्लीपर कोच भी लगाए जाएंगे.

नए कोच का डिजाइन इस तरह से किया जाएगा कि जब चेयर कार की जरूरत होगी तो कोच को चेयरकार के साथ चलाया जाएगा और अगर यह जरूरत महसूस की गई कि स्लीपर कोच की जरूरत है तो कोच को स्लीपर कोच में बदला जा सकेगा.

इस अधिकारी ने कहा कि इस तरह का परिवर्तन वाला कोच पहली बार रेलवे में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस तरह के 40 कोच वर्ष 2022 तक रेलवे में शामिल किए जाएंगे. ये रेल आने वाले समय में कम वजन की होगी और इसमें ऊर्जा का खपत भी कम होगा.

Web Title: Delhi-Katra Vande Bharat Express to Begin Operations Before Festival Season

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे