दिल्ली जेल विभाग ने 18-45 साल के कैदियों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया

By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:24 IST2021-05-18T20:24:15+5:302021-05-18T20:24:15+5:30

Delhi Jail Department starts Kovid-19 vaccination of prisoners aged 18-45 years | दिल्ली जेल विभाग ने 18-45 साल के कैदियों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया

दिल्ली जेल विभाग ने 18-45 साल के कैदियों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया

नयी दिल्ली, 18 मई दिल्ली जेल विभाग ने कोरोना वायरस के विरूद्ध 18-45 साल के उम्र के कैदियों का टीकाकरण मंगलवर को शुरू कर दिया।

महानिदेशक (जेल)संदीप गोयल ने कहा, ‘‘ तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या पांच में मंगलवार को 18 से 45 साल के सैंकड़ों कैदियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक तीन जेलों में 45 साल से अधिक उम्र के 1472 कैदियों को टीका लगाया गया है। ’’

सरकार ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी थी।

जेल अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जेलों में भीड़ कम करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।

अब तक करीब 1000 विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है। करीब 600 अभियुक्तों को आपात पैरोल पर पर छोड़ा गया है। इस संबंध में जेल विभाग को दिल्ली सरकार से अनुमति मिल गयी थी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ तीन जेलों में 19500 से अधिक कैदी हैं। उनमें करीब 2500 कैदी 45 साल से अधिक उम्र के हैं।’’

जेल विभाग के आंकड़ों के हिसाब से मार्च, 2021 से अब तक कोरोना वायरस के 375 मामले सामने आये हैं , उनमें 318 स्वस्थ हो गये जबकि 51 उपचाररत हैं । छह मरीजों की अब तक जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Jail Department starts Kovid-19 vaccination of prisoners aged 18-45 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे