मनी लॉन्ड्रिंग केसः दिल्ली HC ने रॉबर्ट की अर्जी पर ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए दिया समय, 18 जुलाई को होगी सुनवाई

By रामदीप मिश्रा | Published: May 2, 2019 12:30 PM2019-05-02T12:30:25+5:302019-05-02T12:41:40+5:30

हाईकोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा द्वारा दायर की गई याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को एक हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

Delhi Hingh Court grants more time to ED to file reply on Robert Vadra and Manoj Arora's plea | मनी लॉन्ड्रिंग केसः दिल्ली HC ने रॉबर्ट की अर्जी पर ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए दिया समय, 18 जुलाई को होगी सुनवाई

फाइल फोटो।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार (2 मई) को सुनवाई की है। इस दौरान  हाईकोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा द्वारा दायर की गई याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को एक हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। साथ ही साथ हाईकोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की अर्जी पर 18 जुलाई सुनवाई करने की तारीख तय की है। 

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त की मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह का समय और दिया है।



रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली के कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है। कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को पांच लाख रुपये निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। लेकिन, दिल्ली कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को देश छोड़कर बाहर जाने का आदेश नहीं दिया है। वाड्रा के साथ उसके करीबी मनोज अरोड़ा को भी कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है। इन्हें भी पांच लाख रुपये को निजी मुचलका देना है। 

इससे पहले दिल्ली कोर्ट ने वाड्रा से कहा था कि उन्हें जांच में सहयोग करना है, सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करनी है और गवाहों को प्रभावित नहीं करना है। इससे पहले 28 मार्च को हुई सुनवाई में रॉबर्ट वाड्रा पर फैसला सुरक्षित रखा गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत का विरोध किया था। 

ईडी का कहना था कि हमें रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी है। हमारे पास रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। वाड्रा सबूत मिटा सकते हैं। ईडी ने कहा था कि वाड्रा पर गंभीर आर्थिक अपराध का मामला है। कोर्ट को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ईडी ने यह भी कहा था कि हो सकता है कि ये बहुत बड़ा आदमी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनको जांच से बचाया जाए। 

क्या है रॉबर्ट से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का पूरा मामला

यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड (ब्रिटिश पाउंड) की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन से संबंधित है। यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है। इस जांच एजेंसी ने दिल्ली की एक अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन में कई नयी संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की है। उनमें पचास और चालीस लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं। 

Web Title: Delhi Hingh Court grants more time to ED to file reply on Robert Vadra and Manoj Arora's plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे