दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, 'ऑपरेशन शील्ड’ से दिलशाद गार्डन में कमा कोरोना का असर, नहीं सामने आ रहे नए मामले

By भाषा | Published: April 10, 2020 07:00 PM2020-04-10T19:00:29+5:302020-04-10T19:00:29+5:30

सत्येंद्र जैन की मानें तो दिलशाद गार्डन में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों का पता चलने के बाद ऑपरेशन शील्ड के तहत 123 चिकित्सा दलों ने 4,032 घरों में रहने वाले 15,000 से अधिक लोगों की जांच की।

Delhi Health Minister said, 'Operation Shield' earned corona corona in Dilshad Garden, no new cases are coming up | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, 'ऑपरेशन शील्ड’ से दिलशाद गार्डन में कमा कोरोना का असर, नहीं सामने आ रहे नए मामले

सत्येंद्र जैन

Highlightsइस दौरान क्षेत्र के कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।दिल्ली सरकार ने पुलिस के सहयोग से दिलशाद गार्डन और पुरानी सीमापुरी में कर्फ्यू लगाया।

नयी दिल्लीदिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित स्थान के रूप में चिह्नित दिलशाद गार्डन में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुरू किया गया ‘‘ ऑपरेशन शील्ड’’ सफल रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान जारी कर बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों की कड़ी मेहनत और ‘‘ ऑपरेशन शील्ड’’ के सफलतापूर्वक अनुपालन से दिलशाद गार्डन कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त क्षेत्र बन गया है।’’

उन्होंने बताया कि गत दस दिनों में दिलशाद गार्डन से कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। सरकार ने कहा कि वह निवासियों की बिना बारी के जांच की पहल शुरू करेगी। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र को सील करना, घर में ही पृथक रखना, पृथकवास, पता लगाना, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्थानीय स्वच्छता और घर-घर जाकर जांच किसी भी चिह्नित संक्रमित क्षेत्र में ‘‘ऑपरेशन शील्ड’’का हिस्सा है।

स्वास्थ्य मंत्री के बयान के मुताबिक, ‘‘ दिलशाद गार्डन में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों का पता चलने के बाद ऑपरेशन शील्ड के तहत 123 चिकित्सा दलों ने 4,032 घरों में रहने वाले 15,000 से अधिक लोगों की जांच की और कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया।’’ दिल्ली सरकार ने पुलिस के सहयोग से दिलशाद गार्डन और पुरानी सीमापुरी में कर्फ्यू लगाया।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब से 10 मार्च को लौटी दिलशाद गार्ड की 38 वर्षीय महिला और उसके बेटे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। महिला 12 मार्च को स्थानीय डॉक्टर से बुखार और खांसी होने पर इलाज कराने आई थी। इसके तीन दिन बाद महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर किया गया। जैन ने बताया कि 17 मार्च को महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आए 81 लोगों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को महिला का भाई और उसके अगले दिन उसकी मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई।

इसके दो दिन बाद स्थानीय चिकित्सक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। बयान के मुताबिक दिल्ली सरकार ने महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया और उन्हें पृथकवास में भेजा। बयान में कहा गया, ‘‘ दिल्ली सरकार ने महिला के बेटे की गतिविधियों और संपर्क में आए स्थानों और लोगों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 25 अत्याधिक कोरोना वायरस से प्रभावित स्थानों (हॉटस्पॉट) को चिह्नित किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार तक 720 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 430 का संबंध निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मार्च में हुए कार्यक्रम से है।  

Web Title: Delhi Health Minister said, 'Operation Shield' earned corona corona in Dilshad Garden, no new cases are coming up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे