दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में 1.31 करोड़ पौधे लगाये : सिसोदिया

By भाषा | Published: July 30, 2021 08:36 PM2021-07-30T20:36:05+5:302021-07-30T20:36:05+5:30

Delhi government planted 1.31 crore saplings in last five years: Sisodia | दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में 1.31 करोड़ पौधे लगाये : सिसोदिया

दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में 1.31 करोड़ पौधे लगाये : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 30 जुलाई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा उठाये गये ‘ अहम कदमों’ का शुक्रवार को ब्योरा दिया और कहा कि पिछले पांच सालों में 1.31 करोड़ पौधे लगाये गये जिससे राष्ट्रीय राजधानी में हरियाली बढ़ गयी है।

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत 2020-21 में 1.31 करोड़ पौधे लगाये ।

सिसोदिया ने सदन में कहा, ‘‘पिछले पांच सालों में दिल्ली सरकार ने 1.31 करोड़ पौधे लगाये जिससे राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र 2001 के 10.81 फीसद से बढ़कर 2019 के वन सर्वेक्षण के हिसाब से 21.88 फीसद हो गया ।’’

उन्होंने कहा कि 56 स्थानों पर धुंधविरोधी गनों का निर्माण कार्य चल रहा है तथा आनंद विहार एवं कनॉट प्लेस में ऐसे स्मॉग टावर लगाने का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘ग्रीन दिल्ली एप’ तथा ‘ ग्रीन वार रूम’ शुरू किये हैं जहां 70 ‘ ग्रीन मार्शल’ प्रदूषण शिकायतों से निपटने के लिए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में प्रदूषण घटाने के लिए दिल्ली सरकार ने ‘स्वीच दिल्ली’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत उसने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी दी है तथा सभी सरकारी संस्थानों के लिए ऐसे वाहनों को अपनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government planted 1.31 crore saplings in last five years: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे