दिल्ली सरकार एससीईआरटी और डीआईईटी के पुनर्गठन के लिए अहम कदम उठा रही हैः मनीष सिसोदिया

By भाषा | Updated: January 14, 2021 19:08 IST2021-01-14T19:08:26+5:302021-01-14T19:08:26+5:30

Delhi government is taking important steps for restructuring SCERT and DIET: Manish Sisodia | दिल्ली सरकार एससीईआरटी और डीआईईटी के पुनर्गठन के लिए अहम कदम उठा रही हैः मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार एससीईआरटी और डीआईईटी के पुनर्गठन के लिए अहम कदम उठा रही हैः मनीष सिसोदिया

नयी दिल्ली, 14 जनवरी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार राज्य शिक्षण अनुसंधान परिषद एवं प्रशिक्षण (एससीईआरटी) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) के पुनर्गठन की दिशा में अहम कदम उठा रही है।

एससीईआरटी और डीआईईटी के पुनर्गठन पर शिक्षा विभाग का जिम्मा संभाल रहे सिसोदिया ने कहा, " हमें ऐसे शिक्षक तैयार करने हैं जो हमारे बच्चों में अन्वेषणशीलता की आदत डाल सकें और कक्षाओं में सवाल करने के लिए उन्हें सशक्त बना सकें। बच्चों में सच जानने का साहस होना चाहिए।"

उन्होंने कहा, " सिर्फ शिक्षक ही हमारे समाज को बदल सकते हैं। इसलिए यह अहम है कि हमारे शिक्षकों के मन में सही भावना बैठाई जाए। हम इस शिक्षक प्रशिक्षण के जरिए ही इसे हासिल कर सकते हैं।"

सिसोदिया ने कहा, " सरकार एससीईआरटी और डीआईईटी में पुनर्गठन करने के लिए अहम कदम उठा रही है। शिक्षा में एक देश की उन्नति उसके शिक्षकों के प्रयासों पर निर्भर करती है। यह उन देशों में होता है जिनकी गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रणालियों के लिए सराहना की जाती है और इसलिए उन देशों ने अपने शिक्षकों के विकास और प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया है।"

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बीते कुछ सालों में शिक्षकों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया है जिनमें एससीईआरटी में शिक्षकों के पद एवं वेतनमान बढ़ाना शामिल है।

उन्होंने कहा कि उन्हें यूजीसी का वेतनमान दिया गया है।

सिसोदिया ने कहा कि देश में दिल्ली ही एक ऐसा राज्य है जहां एससीईआरटी को यह वेतनमान और सम्मान दिया गया है। एससीईआरटी के पद 509 से बढ़ाकर 1295 किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government is taking important steps for restructuring SCERT and DIET: Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे