दिल्ली: गाजीपुर के फूल बाजार में लावारिस बैग में IED मिलने से दहशत, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

By विनीत कुमार | Published: January 14, 2022 01:50 PM2022-01-14T13:50:33+5:302022-01-14T15:19:09+5:30

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में शुक्रवार को बम मिला। ये आईईडी एक बैग में रखा हुआ था। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस सहित बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची थी।

Delhi Ghazipur IED bomb found in Flower Market says Delhi Police | दिल्ली: गाजीपुर के फूल बाजार में लावारिस बैग में IED मिलने से दहशत, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

दिल्ली के गाजीपुर में बैग में मिला आईईडी (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के गाजीपुर इलाके के फूल बाजार में लावारिक बैग में रखा हुआ था आईईडी।आईडी को जेसीबी की मदद से एक बड़े गड्ढ़ा में विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर के फूल बाजार में लावारिस बैग मिलने से शुक्रवार को अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मौके से एक आईईडी बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौक पर पहुंच गई थीं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, 'सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद एक IED हमें बरामद हुआ है।' फिलहाल इस मामले में और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। गाजीपुर के फूल बाजार में आईईडी मिलने की बात उस समय सामने आई है जब गणतंत्र दिवस बेहद ही करीब है। साथ ही गाजीपुर इलाका उत्तर से सटा हुआ है, जहां अगले कुछ दिनों में विधासभा चुनाव होने हैं।


आईडी मिलने के बाद पास में जेसीबी की मदद से एक बड़ा गड्ढ़ा कर उसे निष्क्रिय किया गया। एनएसजी के बम निरोधक दस्ते ने आईडी को निष्क्रिय किया। आईईडी का एक सैंपल भी जांच के लिए रख लिया गया है। वहीं, मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच हो रही है कि बैग वहा कौन लेकर आया था या इसे कहां ले जाया जाना था। 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गाजीपुर में आईईडी मिलने के मामले के बाद एक केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं एनएसजी ने बताया कि बरामद हुआ आईईडी का वजन करीब 3 किलो था। एनएसजी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में उसे सूचना सुबह 11 बजे दी थी। आईईडी को दिन में करीब 1.30 बजे निष्क्रिय कर दिया गया।

Web Title: Delhi Ghazipur IED bomb found in Flower Market says Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे