Breaking News: बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2019 12:39 PM2019-08-24T12:39:33+5:302019-08-24T12:47:57+5:30

Arun Jaitley Passes Away: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है। वो 66 वर्ष के थे।

Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS | Breaking News: बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन हो गया है।

Highlightsभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है।गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा रद्द कर दिया है और वो अब वापस दिल्ली पहुंच रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है। उन्होंने राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। जेटली 66 वर्ष के थे। गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा रद्द कर दिया है और वो अब वापस दिल्ली पहुंच रहे हैं।

एम्स ने इसकी घोषणा करते हुए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हम बड़े दुख के साथ अरुण जेटली के निधन की जानकारी दे रहे हैं। जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा था।

इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर जेटली जेटली को ECMO, IABP सपॉर्ट पर रखा गया, ताकि वह सांस ले सकें। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती जेटली को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम पार्टियों के बड़े नेता पहुंचे थे।

जेटली कई स्वास्थ्य स्थितियों से पीड़ित थे, जिनमें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर शामिल था। अतिरिक्त वजन कम करने के लिए उन्होंने सितंबर 2014 में बेरिएट्रिक सर्जरी कराई थी। उन्होंने मई 2018 में एक किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था।

उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हुआ था जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। वो सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके हैं।

English summary :
Senior Bharatiya Janata Party leader and former Finance Minister Arun Jaitley has passed away at AIIMS Hospital in the capital Delhi. He was admitted to Delhi AIIMS on 9 August due to difficulty in breathing. Seeing his condition deteriorating, doctors put him on the life support system.


Web Title: Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे