दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। 40 स्टार प्रचारकों की इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं। साथ ही हेमा मालिनी, सनी देओल, रवि किशन और दिनेश लाल उर्फ निरहुआ भी बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।
इससे पहले कांग्रेस ने भी बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में काफी दिनों से मीडिया से दूरी बनाए हुए कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। मतदान आठ फरवरी को होगा जबकि मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी।