Delhi Polls: 'टी-शर्ट बनाम मफलर', दिल्ली में विधानसभा चुनाव में छिड़ी अनोखी लड़ाई, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2025 10:45 AM2025-02-05T10:45:28+5:302025-02-05T11:25:48+5:30

Delhi Polls: ओडिशा से पुरी सांसद पात्रा ने हाल ही में ऐसा बयान दिया जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Delhi elections 2025 live The fight between T-shirt and muffler Sambit Patra target in unique way | Delhi Polls: 'टी-शर्ट बनाम मफलर', दिल्ली में विधानसभा चुनाव में छिड़ी अनोखी लड़ाई, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना

Delhi Polls: 'टी-शर्ट बनाम मफलर', दिल्ली में विधानसभा चुनाव में छिड़ी अनोखी लड़ाई, बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना

Delhi Polls: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के माहौल में नेताओं की बयानबाजी का दौर चालू है। राजधानी में 70 विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें आप, बीजेपी और कांग्रेस मैदान में है। इस बीच, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने व्यंग्यात्मक रूप लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि दिल्ली में INDI गठबंधन के अंदर टी-शर्ट और मफलर की लड़ाई चल रही है। पात्रा ने किसी का नाम लिए बिना ही टी-शर्ट ने मफलर को शराब घोटाला और शीशमहल के लिए खूब घेरा।

उन्होंने कहा कि मफलर ने भी टी-शर्ट और टी-शर्ट के जीजा जी दोनों भ्रष्टाचारी बताया और कहा ये जेल से बाहर कैसे हैं, इन्हें जेल में होना चाहिए।

ओडिशा से पुरी सांसद पात्रा ने कहा, ‘ यहां नाम लेना मना है, लेकिन दिल्ली में इंडी गठबंधन के भीतर कैसी भ्रामक स्थिति बनी हुई है। आप देखिए। नाम लेना मना है, इसलिए बिना नाम लिए बता देता हूं। टीशर्ट और मफलर में लड़ाई चल रही है। दोनों इंडी अलांयस में है। ये दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। टीशर्ट ने एक भाषण में कहा है- उन्होंने एक नई तरीके से राजनीति की बात की थी, खम्भे पर चढ़ गए थे स्वेटर पहनकर... छोटी सी गाड़ी में आए थे.. कौन सी गाड़ी में आए थे ऑल्टो नहीं, वैगनार में और सीधे ऐंट्री हुई है शीशमहल में। नेता प्रतिपक्ष ने मफलर पर शराब घोटाले का आरोप लगाया है।’

संबित पात्रा ने आगे कहा, 'मफलर भी पीछे नहीं है... मफलर ने भी कहा है- टीशर्ट और टीशर्ट के जीजाजी नेशनल हेराल्ड में जेल की चक्की पीसनी चाहिए। ये बाहर क्यों हैं? इंडी अलांयस को देखिए... चाइनीज नूडल्स भी इतना बेचिदा नहीं है, जितना इंडी अलायंस के अंदर इन लोगों का रिश्ता है।'

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पुरी से भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के सांसद संबित पात्रा (Sambit Patra) ने इंडी गठबंधन को दो सदस्यों आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ( Congress ) पर बिना नाम लिए हमला बोला। बीजेपी सांसद ने कहा कल दिल्ली का चुनाव है, इंडी अलायंस को लेकर भ्रामक स्थिति बनी हुई है, नाम लिए बिना मैं बता रहा हूं टी शर्ट और मफलर में लड़ाई चल रही है। टी शर्ट और मफलर के आरोप प्रत्यारोप चल रहा है, इनका रिश्ता चाइनीज नूडल्स से भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड है।

Web Title: Delhi elections 2025 live The fight between T-shirt and muffler Sambit Patra target in unique way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे