Delhi Corona Updates: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- नबी करीम क्षेत्र में किए रैपिड टेस्ट, सभी 74 लोग निकले निगेटिव

By रामदीप मिश्रा | Published: April 21, 2020 11:49 AM2020-04-21T11:49:57+5:302020-04-21T11:49:57+5:30

Delhi Corona Updates: दिल्ली में अब तक हुई मौतों में 25 मरीज 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे, जबकि 12 मरीज 50-59 आयु वर्ग के और 10 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के थे।

Delhi coronavirus total number is 2081, Rapid testing started in Nabi Karim area says Satyendar Jain | Delhi Corona Updates: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- नबी करीम क्षेत्र में किए रैपिड टेस्ट, सभी 74 लोग निकले निगेटिव

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2081 है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने COVID-19 को लेकर बताया कि दिल्ली में कुल 2081 केस हैं जिसमें कल 78 नए केस जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अभी 26 लोग ICU में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

नई दिल्लीःकोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए तीन मई तक देश को लॉकडाउन किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 2081 हो गई, मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है। 

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने COVID-19 को लेकर बताया कि दिल्ली में कुल 2081 केस हैं जिसमें कल 78 नए केस जुड़े हैं। अस्पताल में अभी 26 लोग ICU में हैं और 5 लोग वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को नबी करीम क्षेत्र में रैपिड टेस्ट किया गया था जिसमें 74 लोग का टेस्ट हुआ। उन सभी लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया है। 

बताया गया है कि दिल्ली में अब तक हुई मौतों में 25 मरीज 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे, जबकि 12 मरीज 50-59 आयु वर्ग के और 10 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के थे। मध्य दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने में तैनात पांच और पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस थाने के कुल आठ पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हुए हैं। 


देश में मंगलवार तक संक्रमण 590 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है। अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सोमवार शाम से अब तक कुल 31 लोगों की मौत हुई है। इनमें 11 राजस्थान में, नौ महाराष्ट्र में, चार गुजरात में और तेलंगाना, दिल्ली एवं तमिलनाडु में दो-दो लोगों की मौत हुई है। 

अब तक सबसे अधिक 232 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 18 और तमिलनाडु में 17 है। पंजाब और कर्नाटक दोनों राज्यों में 16-16 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 12 जानें गई हैं। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है। 

Web Title: Delhi coronavirus total number is 2081, Rapid testing started in Nabi Karim area says Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे