Delhi Corona virus infection: सितंबर के बाद पहली बार 300 का आंकड़ा, संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत, दो लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2023 10:12 PM2023-03-29T22:12:34+5:302023-03-29T22:13:40+5:30

Delhi Corona virus infection: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार 300 का आंकड़ा छुआ है

Delhi Corona virus infection Delhi reports 300 new COVID19 positive cases 163 recoveries and 2 deaths last 24 hours sep 2022 | Delhi Corona virus infection: सितंबर के बाद पहली बार 300 का आंकड़ा, संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत, दो लोगों की मौत

कोविड से संबंधित दो और मौतों की भी सूचना मिली है।

Highlightsकोविड से संबंधित दो और मौतों की भी सूचना मिली है। मंगलवार को 11.82 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 214 मामले सामने आये थे।मरने वालों की कुल संख्या 26,526 हो गई।

Delhi Corona virus infection:दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार 300 का आंकड़ा छुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड से संबंधित दो और मौतों की भी सूचना मिली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 11.82 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 214 मामले सामने आये थे। सोमवार को 7.45 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आये, जबकि रविवार को 9.13 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 153 नये मामले सामने आये।

देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,09,361 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,526 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 2,160 नमूनों की जांच की गई। 

Web Title: Delhi Corona virus infection Delhi reports 300 new COVID19 positive cases 163 recoveries and 2 deaths last 24 hours sep 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे