दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,260 नए मामले आए सामने, 182 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2021 19:43 IST2021-05-22T19:43:07+5:302021-05-22T19:43:07+5:30

दिल्ली में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2,260 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले यह आंकड़ा 3 हजार से ज्यादा था।

Delhi corona update 2260 new cases and 182 deaths in the last 24 hours | दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,260 नए मामले आए सामने, 182 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 14.15 लाख तक पहुंच गए हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 24,964 बेड्स उपलब्ध कराए गए थे, अब इन अस्पतालों में 14,463 बैड्स खाली पड़े हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। दिल्ली में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 2,260 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले यह आंकड़ा 3 हजार से ज्यादा था। दूसरी ओर, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6,453 लोग स्वस्थ हुए। हालांकि इस दौरान 182 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना से मरने वालों की दर 1.63 फीसद है। मामले घटने के कारण प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। अस्पताल में बैड्स की मारामारी अब थम गई है और बड़ी संख्या में बेड्स अब खाली हो गए हैं। 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 14.15 लाख तक पहुंच गए हैं। इनमें से कुल 13.60 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 23,013 तक पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात है कि अब दिल्ली में सिर्फ 31 हजार सक्रिय मामले हैं। इनमें से 18 हजार से ज्यादा मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं।

स्वस्थ होते मरीज, खाली होते बैड

कोरोना की इस लहर में एक वक्त ऐसा भी था, जब अस्पताल में बेड के लिए मारामारी थी। विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 24,964 बैड्स उपलब्ध कराए गए थे। लोगों के स्वस्थ होने से अब इन अस्पतालों में 14,463 बैड्स खाली पड़े हैं।  

दिल्ली में 24 घंटे में 49 हजार से ज्यादा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

इसके साथ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 43,061 आरटीपीसीआर और 20094 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 1.86 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यानी प्रति दस लाख लोगों पर 9.82 लाख टेस्ट किए गए हैं। साथ ही धीरे-धीरे ही सही वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

अब तक 50.17 लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। इनमें से 38.85 लाख पहली और 11.32 लाख लोगों ने दोनों खुराक लगवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 49,957 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। 

Web Title: Delhi corona update 2260 new cases and 182 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे