दिल्लीः भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए CM केजरीवाल ने अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया अनशन

By भाषा | Published: February 26, 2019 08:07 PM2019-02-26T20:07:59+5:302019-02-26T20:07:59+5:30

केजरीवाल ने इस महीने के शुरू में कहा था कि अगर दिल्ली में चल रहा सीलिंग अभियान 31 मार्च तक नहीं रूकी तो वह अनशन पर बैठेंगे लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया था।

Delhi CM Arvind Kejriwal postpones indefinite hunger strike | दिल्लीः भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए CM केजरीवाल ने अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया अनशन

दिल्लीः भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए CM केजरीवाल ने अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित किया अनशन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ‘‘भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात के परिप्रेक्ष्य’’ में वह एक मार्च से प्रस्तावित अपना अनिश्चितकालीन अनशन स्थगित कर रहे हैं। पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े अड्डे पर मंगलवार की सुबह भारत के हमले के बाद उनका बयान आया है। भारत ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करके पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह के कई आतंकी और प्रशिक्षकों को मार गिराया जो भारत में फिदाई हमला करने की तैयार कर रहे थे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत-पाक के बीच वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मैं दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग को लेकर किए जाने वाले उपवास को स्थगित कर रहा हूं। आज हम सब एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं।’’ यह पिछले एक साल में दूसरा मौका है जब केजरीवाल ने अपना अनशन स्थगित किया है।

केजरीवाल ने इस महीने के शुरू में कहा था कि अगर दिल्ली में चल रहा सीलिंग अभियान 31 मार्च तक नहीं रूकी तो वह अनशन पर बैठेंगे लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया था। इससे पहले, पाकिस्तान में हवाई हमला करने वाले भारतीय वायुसेना के पायलटों को केजरीवाल ने सैल्यूट किया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले कर हमें गौरवान्वित किया।’’ दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के बाद केजरीवाल ने कहा कि (हवाई हमले की) सबसे अच्छी चीज यह है कि भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है पाकिस्तान सबक सीखेगा और जो पुलवामा में हुआ उसे नहीं दोहराएगा। भारतीय वायुसेना पाकिस्तान में घुसी और जेईएम (जैश-ए-मोहम्मद) के अड्डों को निशाना बनाया जो बहादुरी का काम है। पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है और मैं बलों को बधाई देता हूं। इस समय पूरा देश सरकार और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है।’’ 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal postpones indefinite hunger strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे