दिल्ली: बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों ने की थी आत्महत्या, उसे डेढ़ साल बाद मिला नया किरायेदार

By विनीत कुमार | Published: December 28, 2019 12:08 PM2019-12-28T12:08:06+5:302019-12-28T12:08:25+5:30

मोहन कश्यप के अनुसार वे इस घर को लेकर फैली तरह-तरह की कहानियों से बखूबी परिचित हैं। इसे 'भूतहा घर' भी कहा गया। इसलिए वे इस घर में रविवार को प्रवेश से पहले यहां एक हवन कराएंगे।

Delhi Burari house where 11 people did suicide, now new family ready to move | दिल्ली: बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों ने की थी आत्महत्या, उसे डेढ़ साल बाद मिला नया किरायेदार

दिल्ली: बुराड़ी के 'भूतहा घर' में आ रहे हैं नये किरायेदार (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के बुराड़ी के 'भूतहा घर' को मिला नया किरायेदार, रविवार को होगा शिफ्टइस घर में 11 लोगों ने की थी एक साथ आत्महत्या, घर को लेकर कही जाती हैं कई तरह की बातें

दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक घर में 11 लोगों के सामूहिक आत्महत्या के करीब डेढ़ साल बाद वहां एक परिवार अब बतौर किरायेदार रहेगा। यह घर तरह-तरह की अफवाहों के कारण पिछले कई दिनों से खाली पड़ा था। इस घर में 1 जुलाई 2018 को एक परिवार के 11 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली थी। घर के 10 सदस्यों के शव तब लटके हुए मिले थे जबकि 77 साल की नारायण देवी का शव घर के दूसरे कमरे में फ्लोर पर पड़ा था।

घर में आयेगा नया किरायेदार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस घर को मोहन सिंह कश्यप नाम के शख्स ने किराये पर लिया है। वे इस घर के ग्राउंड फ्लोर पर अपना पैथेलॉजी बनाएंगे और इसी बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर इनका परिवार रहेगा। यह परिवार रविवार को इस घर में शिफ्ट करेगा।

मोहन कश्यप के अनुसार वे इस घर को लेकर फैली तरह-तरह की कहानियों से बखूबी परिचित हैं। इसे 'भूतहा घर' भी कहा गया। इसलिए वे इस घर में रविवार को प्रवेश से पहले यहां एक हवन कराएंगे। उनका परिवार भी इस घर मे शिफ्ट होने के लिए तैयार है। 

मोहन कश्यप का लैब बुराड़ी के ही इस घर के करीब ही था और पिछले कई दिनों से वे एक नई जगह की तलाश कर रहे थे। कश्यप के बच्चे भी एक स्कूल में पढ़ते हैं जो इस घर के पास में है। मोहन कश्यप फिलहाल भजनपुरा में रहते हैं। इस घर की जिम्मेदारी फिलहाल दिनेश चूंडावत के पास है। वे मृत परिवार के रिश्तेदार हैं। चूंडावत ने खुशी जताई कि अब उस घर में कोई रहने आ रहा है। 

घर से बाहर की ओर निकले 11 पाइप पर मोहन ने कहा कि कुछ को बंद करवा दिया गया है, लेकिन कुछ को वेंटिलेशन के लिए खोला रखना जरूरी है। मोहन कश्यप ने साथ ही कहा कि वह घर में दूसरे कुछ और रिपेयर के काम भी करवा रहे हैं।

Web Title: Delhi Burari house where 11 people did suicide, now new family ready to move

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे